अनूपपुर। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. एहतियातन प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई हैं ताकि संक्रमण से बचा जा सके. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार नहीं. कोतमा में कुछ दुकानदार धड़ल्ले से इन गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर की पांच किराना दुकान और दो डेयरी को तीन दिन के लिए सील कर दिया.
![Shops sealed for violation of Corona Guidelines in anuppur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-apr-01-mp10066_26042021190322_2604f_1619444002_544.jpg)
कोरोना कर्फ्यूः नियम तोड़ने पर 2,165 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
ये दुकानें की गईं सील
इन सभी दुकानों पर भारी भीड़ इकट्ठा, जो नियम के खिलाफ था. एसडीएम ऋषि सिंघई, तहसीलदार मनीष शुक्ला, थाना प्रभारी आर.के बैस सहित नगरपालिका की टीम ने ये कार्रवाई की. इस दौरान जया डेयरी, नेहा डेयरी समेत बिग मार्ट, हीरा स्वीट्स, चंदेरिया किराना, शारदा प्रोविजन स्टोर और न्यू केसरी ट्रेडर्स को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया. बता दें, अनूपपुर जिले में अब तक लगभग 753 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. एक व्यक्ति ने पिछले 24 घंटे में कोरोना से दम भी तोड़ दिया है.