ETV Bharat / state

सौभाग्य योजना में हुआ घोटाला, सबस्टेशन ऑपरेटर पर कार्रवाई की तैयारी

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 6:18 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 6:43 PM IST

अनूपपुर जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारी ने सौभाग्य योजाना में घपला किया, खुलासा होने के बाद इस मामले में विभाग ने कार्रवाई करते हुए खेत में बिजली के पोल लगाने का काम रुकवा दिया.

जांच करते अधिकारी

अनूपपुर। जिले की जैतरही जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडियारास के भद्रटोला में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, जिसमें सौभाग्य योजना में विद्युत कर्मचारी द्वारा किए गए लाखों के घोटाले का खुलासा हुआ है. अब इस मामले में विद्युत विभाग ने कार्रवाई करते हुए काम रुकवा दिया है, साथ ही कार्रवाई करने की बात कही है.

जांच के लिए खेत में पहुंचे अधिकारी


जिले के चचाई वितरण केंद्र में 33 केवी सबस्टेशन ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी द्वारा लगभग एक साल पहले लाखों रुपए का गोल माल करते हुए वितरण केन्द्र में आने वाली ग्राम पंचायत मेडियारास के भद्राटोला में एक खेत में सौभाग्य योजना के तहत 12 बिजली के पोल ठेकेदार से सांठ-गांठ कर लगवा दिये थे.


ये है मामला
अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडियारास के भद्राटोला में सबस्टेशन ऑपरेटर राजेंद्र चौधरी ने सौभाग्य योजना के तहत सिंचाई के लिए खेत में बिजली पहुंचाने के लिए लगने वाले बिजली के पोल का उपयोग अपने निजी स्वार्थ के लिए किया और इसमें ठेकेदार और उच्च अधिकारी से साठ- गांठ करके इस घोटाले को अंजाम दिया. इस मामले में चचाई वितरण केन्द्र में पदस्थ स्पेक्टर कल्लू कोरी द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किए जाने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए खंभों में तार लगाने से रोक दिया गया.
मामला सामने ने आने पर अधीक्षण यंत्री पीके विश्वकर्मा ने अश्वासन दिया था कि, मामले की जांच करा कर जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसी के चलते कोतमा के सहायक अभियंता सुशील यादव मामले की जांच करने पहुंचे, इस दौरान सौभाग्य योजना में घोटाले का खुलासा हुआ, जिसके बाद काम रुकवा दिया गया.

अनूपपुर। जिले की जैतरही जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडियारास के भद्रटोला में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, जिसमें सौभाग्य योजना में विद्युत कर्मचारी द्वारा किए गए लाखों के घोटाले का खुलासा हुआ है. अब इस मामले में विद्युत विभाग ने कार्रवाई करते हुए काम रुकवा दिया है, साथ ही कार्रवाई करने की बात कही है.

जांच के लिए खेत में पहुंचे अधिकारी


जिले के चचाई वितरण केंद्र में 33 केवी सबस्टेशन ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी द्वारा लगभग एक साल पहले लाखों रुपए का गोल माल करते हुए वितरण केन्द्र में आने वाली ग्राम पंचायत मेडियारास के भद्राटोला में एक खेत में सौभाग्य योजना के तहत 12 बिजली के पोल ठेकेदार से सांठ-गांठ कर लगवा दिये थे.


ये है मामला
अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडियारास के भद्राटोला में सबस्टेशन ऑपरेटर राजेंद्र चौधरी ने सौभाग्य योजना के तहत सिंचाई के लिए खेत में बिजली पहुंचाने के लिए लगने वाले बिजली के पोल का उपयोग अपने निजी स्वार्थ के लिए किया और इसमें ठेकेदार और उच्च अधिकारी से साठ- गांठ करके इस घोटाले को अंजाम दिया. इस मामले में चचाई वितरण केन्द्र में पदस्थ स्पेक्टर कल्लू कोरी द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किए जाने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए खंभों में तार लगाने से रोक दिया गया.
मामला सामने ने आने पर अधीक्षण यंत्री पीके विश्वकर्मा ने अश्वासन दिया था कि, मामले की जांच करा कर जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसी के चलते कोतमा के सहायक अभियंता सुशील यादव मामले की जांच करने पहुंचे, इस दौरान सौभाग्य योजना में घोटाले का खुलासा हुआ, जिसके बाद काम रुकवा दिया गया.

Intro:अनूपपुर जिले के चचाई वितरण केंद्र में 33 के.वी. सबस्टेशन ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी द्वारा लगभग एक साल पूर्व लाखों रूपए का गोल माल करते हुए वितरण केन्द्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडियारास के भद्राटोला में एक खेतिहर जमीन पर सौभाग्य योजना के तहत बारह बिजली के पोल ठेकेदार से मिलकर लगवा दिया था जिस खबर को हमारे द्वारा 15 सितम्बर को प्रमुखता से चैनल में दिखाए जाने पर खबर का हुवा हैं असर।

वीओ:- 01 अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडियारास के भद्राटोला में निवासी जियालाल काछी के जमीन को सबस्टेशन ऑपरेटर राजेंद्र चौधरी लेकर अपने निजी खेती का काम कर रहा था, उस जमीन में सिंचाई कार्य के लिए सौभाग्य योजना के तहत ठेकेदार एवं उच्च अधिकारी से साठ-गांठ कर अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करते हुए बारह खंबे लगवा दिए थे तब चचाई वितरण केन्द्र में पदस्थ लाइन स्पेक्टर कल्लू कोरी द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किये जाने पर तत्काल रोक लगाते हुए उस खंबो में तार लगने से मना कर दिया गया।

Body:वीओ:- 02 मामला की जानकारी होते ही हमारे द्वारा खबर बना कर चैनल में प्रमुखता से दिखाया था जहाँ अधीक्षण यंत्री पी.के. विश्वकर्मा ने मीडिया से बात करते हुए अश्वासन दिया था कि मामले की जांच करा कर जो भी दोसी पाया जाएगा उसे दण्डित किया जाएगा और इस प्रकार आज सुसील यादव सहायक अभियंता कोतमा द्वारा मामले की जांच करने पहुँचे जहाँ सौभाग्य योजना का दुरुपयोग करना पाया गया, अब देखना यह होगा कि अधीक्षण यंत्री पी. के. विश्वकर्मा द्वारा दोसी पर क्या कार्यवाही करते हैं।Conclusion:बाइट- सुशील यादव सहायक उप यंत्री कोतमा विद्युत विभाग
Last Updated : Oct 12, 2019, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.