अनूपपुर। ग्राम पंचायत लतार में आए दिन कोई न कोई भ्रष्टाचार का मामला सामने आता रहता है, नया मामला लतार के वार्ड क्रमांक 18 का है, जहां बिना सड़क निर्माण के ही 14 लाख 16 हजार की राशि सरपंच और सचिव ने उड़ा दी और पंचायत में जनता रोड के गड्ढों में मिट्टी डालने की बात कही तो उन्हें दादागीरी दिखाते हुए डांट कर भगा दिया गया.
वहीं ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 18 की पंच बेलपत्र ने बताया कि जब सचिव ने सरपंच से रोड पर मिट्टी डालने की बात कही तो उसने डांट फटकार लगाते हुए काम नहीं करने को कहा. पंच ने बताया कि सरपंच और सचिव भेदभाव कर वार्ड क्रमांक 18 के विकास कार्य को रोक दिया गया है, जबकि कई काम दिखाकर पंचायत के खाते से राशि गबन भी कर ली गई है.
जिला पंचायत सीईओ टीम बनाकर कई मामलों की जांच करा रहे हैं, अब नया मामला सीसी रोड निर्माण में घोटाला सामने आया है, जहां बिना कार्य किए गड्ढों में तब्दील सड़क का पैसा सचिव-सरपंच ने पंचायत के खाते से बिना मूल्यांकन के ही निकाल लिया. इस मामले में सीईओ का कहना है कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.