अनूपपुर। नगर पालिका परिषद बिजुरी अन्तर्गत वॉर्ड क्रमांक 14 में स्थित सोमना टोला पहुंच मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका हैं. रहवासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वार्ड वासियों ने बताया कि यह सड़क का निर्माण लगभग 15 वर्ष पहले नगरपालिका ने कराया था. लेकिन भारी वाहनों के आवागमन से यह सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है. जिस वजह से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं.
अब तक नहीं रुका भारी वाहनों का आवागमन
स्थानीय लोगों ने इस सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए नायब तहसीलदार बिजुरी, स्थानीय थाना, सहित कलेक्ट्रेट में भी शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लगातार रहवासियों द्वारा सड़क को दोबारा बनवाने को लेकर आवेदन अधिकारियों को दिये जा रहे हैं.