अनूपपुर। मध्य प्रदेश में सूदखोरों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है, लोगों को जागरूक भी कर रही है, कि अगर कोई सूदखोर जबरन पैसे वसूल रहा है, तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस से करें, ऐसा ही एक मामला कोतमा इलाके से सामने आया है, यहां एक रिटायर्ड कर्मचारी ने सूदखोरों से 3 लाख 40 हजार रुपए लिए थे, जिसके बदले सूदखोर उनसे 20 लाख 500 रुपए की वसूली कर चुके हैं, इसके बावजूद सूदखोर फिर से पैसे वसूलने की बात कह रहे हैं. इतना ही नहीं पैसे नहीं चुकाने पर मारपीट की धमकी भी दी है, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित के बेटे ने की है.
क्या है पूरा ममाला ?
बता दें कि जिले के मनमारी में रहने वाले मोतीलाल ने कोतमा थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज कराई है, कि मेरे पिता रामप्रसाद विश्वकर्मा मीरा कोल माइंस में लोडर के पद पर कार्यरत थे, जो दिनांक 30 सितम्बर को कॉलरी से सेवानिवृत्त हो चुके है, मेरे पिता ने अपनी ड्यूटी के दौरान रूपयों की आवश्यकता पड़ने पर 21 अगस्त 2017 को 3 लाख 40 हजार रूपए गेट दफाई भालूमाड़ा निवासी इकरामुद्दीन से लिए थे.
पीड़ित के बेटे ने बताया कि इकरामुद्दीन ने 100 रूपए के स्टांप पेपर पर मेरे पिता रामप्रसाद से लिखापढ़ी करवाया था, पिताजी से लिखा पढ़ी करवाने के बाद 25 हजार रूपए मासिक ब्याज लेता रहा, 30 सितम्बर 2020 को पिता रिटायर्ड होकर घर आ गये, जिसके बाद इकरामुद्दीन मारपीट का भय दिखाकर ब्याज सहित 25 लाख रूपए का हिसाब बना दिया, जिसके बाद पिता और मेरे द्वारा चेक और मोबइल पे फोन के माध्यम से 20 लाख 500 रूपए दे देने के बाद भी इकरामुद्दीन द्वारा पैसों की मांग की जा रही है, जिसके भय के कारण मेरे पिता जी बीमार रहने लगे हैं.
सूदखोरी के खिलाफ हेल्पलाईन नम्बर जारी
सूदखोरों के खिलाफ अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के पहल पर विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक ने सूदखोरी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के अनुक्रम में सूदखोर नम्बर 6232266999 जारी किया गया है, यह नम्बर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संधारित किया गया है, जिसमें आमजन अपनी शिकायत सीधे व्हाट्सअप कर सकेंगें, जिसे पुलिस अधीक्षक अपने निगरनी बना कर रखेंगे. पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि सूदखोरी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अनूपपुर पुलिस की सूदखोरी हेल्पलाईन नम्बर 6232266999 पर काॅल/ व्हाट्सअप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.