ETV Bharat / state

रेत माफियाओं पर राज्यसभा में गरजे सांसद अजय प्रताप सिंह, कहा- सरकार को 150 रुपये देकर 3500 में बेचा जा रहा रेत

मध्य प्रदेश में चल रहे रेत खनन को लेकर शुक्रवार को सांसद अजय प्रताप सिंह (rajyasabha mp ajay pratap singh) ने राज्यसभा में सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि रेत माफिया सरकार को 150 रुपये की रॉयल्टी देकर 3500 रुपये घन मीटर में रेत बेच रहे हैं.

sansad main mp
संसद में एमपी
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 10:51 AM IST

अनूपपुर। राज्यसभा में शुक्रवार को राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह (rajyasabha mp ajay pratap singh) ने रेत खनन को लेकर मध्य प्रदेश में गलत नीतियों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेत ठेकेदार 150 से 155 रुपये घन मीटर सरकार को रॉयल्टी देकर तीन हजार से पैंतीस सौ रुपये घन मीटर तक रेत बेच रहे हैं. ऐसे में रेत आम-आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है.

सांसद ने उठाया सवाल
सत्ता पक्ष के सांसद अजय प्रताप सिंह का राज्यसभा (mp ajay pratap singh in rajyasabha) में यह बोलना प्रदेश में चल रही लूट और माफियागिरी को दर्शाता है. राज्यसभा में उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार राज्य से बात कर इसका हल निकाले. ताकि मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं (sand mafia in mp) पर नकेल कस सके.

बालाघाट में फिर नक्सलियों की दस्तक! सड़क निर्माण में लगे रोलर को जलाया, पर्चे भी लटकाए

बता दें कि एमपी में रेत माफियाओं का बोलबाला है. इसमें प्रदेश सरकार की मिली भगत को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में सांसद का राज्यसभा में सवाल उठाना वाकई सोचनीय पहलू है. प्रदेश में रेत माफियाओं के आगे सब नतमस्तक हैं. अब देखना यह होगा कि राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह के द्वारा उठाये गए इस मुद्दे के बाद प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन क्या कदम उठाते हैं.

अनूपपुर। राज्यसभा में शुक्रवार को राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह (rajyasabha mp ajay pratap singh) ने रेत खनन को लेकर मध्य प्रदेश में गलत नीतियों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेत ठेकेदार 150 से 155 रुपये घन मीटर सरकार को रॉयल्टी देकर तीन हजार से पैंतीस सौ रुपये घन मीटर तक रेत बेच रहे हैं. ऐसे में रेत आम-आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है.

सांसद ने उठाया सवाल
सत्ता पक्ष के सांसद अजय प्रताप सिंह का राज्यसभा (mp ajay pratap singh in rajyasabha) में यह बोलना प्रदेश में चल रही लूट और माफियागिरी को दर्शाता है. राज्यसभा में उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार राज्य से बात कर इसका हल निकाले. ताकि मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं (sand mafia in mp) पर नकेल कस सके.

बालाघाट में फिर नक्सलियों की दस्तक! सड़क निर्माण में लगे रोलर को जलाया, पर्चे भी लटकाए

बता दें कि एमपी में रेत माफियाओं का बोलबाला है. इसमें प्रदेश सरकार की मिली भगत को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में सांसद का राज्यसभा में सवाल उठाना वाकई सोचनीय पहलू है. प्रदेश में रेत माफियाओं के आगे सब नतमस्तक हैं. अब देखना यह होगा कि राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह के द्वारा उठाये गए इस मुद्दे के बाद प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन क्या कदम उठाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.