ETV Bharat / state

त्योहारों के मद्देनजर होटलों में पुलिस-प्रशासन ने मारा छापा, किचन में मिली भारी गंदगी

त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन मिलावटखोरी और दूषित खाद्य पदार्थों को बेचने के खिलाफ सक्रिय है. पुलिस-प्रशासन की टीम ने कोतमा में भी होटलों में छापा मारा और दूषित खाने के सामानों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा.

दूषित खाने के सामान
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 3:25 PM IST

अनूपपुर। रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है. कोतमा में भी कलेक्टर के निर्देशन में गठित टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा होटलों पर छापेमार कार्रवाई की. इन होटलों की रसोई में फैली गंदगी और दूषित खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं, जिन्हें भोपाल लैब में भेजा जाएगा.
वहीं अमानक और पुराने खाने के सामानों को दूषित पाते हुए उन्हें नष्ट किया गया. सभी होटल संचालकों को साफ-सफाई के आदेश दिए गए. साथ ही ऐसा नहीं करने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. बता दें कि गठीत टीम में कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामेन्द्र सोनी, आपूर्ति अधिकारी कोतमा सीमा सिन्हा मौजूद रहे.

होटलों में पुलिस प्रशासन का छापा

चार घरेलू सिलेंडर हुए जब्त
गौरतलब है कि सत्कार रेस्टॉरेंट, हीरा स्वीट्स, जया डेयरी, शांति होटल, जैन भोजनालय और अग्रवाल भोजनालय में छापामारी हुई. इस दौरान सत्कार रेस्टॉरेंट में 1 और जैन भोजनालय में 3 घरेलू सिलेण्डर उपयोग करते पाए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया.

अनूपपुर। रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है. कोतमा में भी कलेक्टर के निर्देशन में गठित टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा होटलों पर छापेमार कार्रवाई की. इन होटलों की रसोई में फैली गंदगी और दूषित खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं, जिन्हें भोपाल लैब में भेजा जाएगा.
वहीं अमानक और पुराने खाने के सामानों को दूषित पाते हुए उन्हें नष्ट किया गया. सभी होटल संचालकों को साफ-सफाई के आदेश दिए गए. साथ ही ऐसा नहीं करने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. बता दें कि गठीत टीम में कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामेन्द्र सोनी, आपूर्ति अधिकारी कोतमा सीमा सिन्हा मौजूद रहे.

होटलों में पुलिस प्रशासन का छापा

चार घरेलू सिलेंडर हुए जब्त
गौरतलब है कि सत्कार रेस्टॉरेंट, हीरा स्वीट्स, जया डेयरी, शांति होटल, जैन भोजनालय और अग्रवाल भोजनालय में छापामारी हुई. इस दौरान सत्कार रेस्टॉरेंट में 1 और जैन भोजनालय में 3 घरेलू सिलेण्डर उपयोग करते पाए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया.

Intro:मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने के लिए खाद्य विभाग ने 8 अगस्त को कोतमा नगर में संचालित आधा दर्जन से अधिक दुकानो में छापामार कार्यवाही की गई। जहां सभी होटलो के रसोई घर में फैली गदंगी एवं दूषित सामग्री पाए गए। जिसके बाद सभी होटल संचालको को अपने अपने दुकानो में साफ-सफाई के निर्देश देते हुए गुणवत्ता युक्त सामग्री ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने की बात कही गई। जानकारी के अनुसार कोतमा नगर में कलेक्टर के निर्देशन में गठित टीम जिनमें तहसीलदार कोतमा पंकज नयन तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामेन्द्र सोनी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा सीमा सिन्हा, अनूपपुर प्रदीप त्रिपाठी, नपा सहित पुलिस बल ने नगर के आधा दर्जन दुकानो जिनमें सत्कार रेस्टोरेंट, हीरा स्वीट्स, जया डेयरी, शांति होटल, जैन भोजनायल एवं अग्रवाल भोजनालय में छापामार कार्यवाही की गई। जहां इस कार्यवाही के दौरान सभी दुकानो से मिठाईयां, खोवा एवं अन्य खाद्य पदार्थो सामग्री की सेंपलिंग लिए गए। इतना ही नही अमानक एवं पुराने सामग्रियो को दूषित पाते हुए उन्हे नष्ट कराया गया। वहीं होटल एवं रसोई घरो में फैली गंदगी को देखते हुए टीम ने नाराजगी जताते हुए दुकानो एवं रसोई घरो में साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार टीम ने बताया की सभी होटलो एवं रेस्टोरेंट से लिए गए अलग-अलग सेंपल को भोपाल लैब भेजा जाएगा, जहां लैब से रिर्पोट  आने पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Body:
चार घरेलू सिलेण्डर हुए जब्त

जानकारी के अनुसार इस पूरी कार्यवाही के दौरान सत्कार रेस्टोरेंट में 1 घरेलू सिलेण्डर एवं जैन भोजनालय में 3 घरेलू सिलेण्डर का उपयोग करते पाया गया। जहां टीम में शामिल खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कनष्ठि आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर प्रदीप त्रिपाठी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा सीमा सिन्हा ने होटल एवं रेस्टोरेंट से 4 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक रूप में इस्तेमान करते पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत द्रवित पेट्रोलियम गैस वितरण एवं विनियमन आदेश 2000 का उल्लघंन करते पाए जाने पर चारो घरेलू गैस सिलेण्डर को जब्त करते हुए कार्यवाही की गई। 
Conclusion:बाइट 01
सीमा सिन्हा , कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा ,

बाइट 02
पंकज नयन तिवारी, तहसीलदार कोतमा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.