इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. बढ़ती चोरी की वारदात को रोकने के लिए पुलिस कई तरह के प्रयास भी कर रही है. इसी कड़ी में जूनि इंदौर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक चोरी की वारदात सामने आई थी. उस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- 2 लाख 7 हजार रुपए की चोरी
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पेट्रोल पंप के गल्ले से हजारों रुपए चुराने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शहर छोड़कर भागने की फिराक में गंजी कंपाउंड कलेक्टर ऑफिस के सामने खड़ा था. तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. जूनी इंदौर थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया ने बताया कि घटना 6 अप्रैल की है. नवलक्खा के समीप सुखमणि पेट्रोल पंप के मैनेजर ने पुलिस को शिकायत की थी कि, मेरे पंप पर वाहन चालकों की लंबी कतार लगी थी. उसी दौरान भीड़ का सहारा लेकर अज्ञात व्यक्ति पंप के कार्यालय में घुसा और गल्ले में रखें 2 लाख 7 हजार चुरा कर ले गया. ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था.
पेट्रोल पंप को चोर ने बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई घटना
- आरोपी की हुई पहचान
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में आए हुलिए के आधार पर बदमाश की पहचान हुई. आरोपी शहर से भागने की फिराक में था. मुखबिर से सुचना मिली कि आरोपी गंजी कंपाउंड के सामने खड़ा है. पुलिस ने आरोपी को गंजी कंपाउंड के सामने से दबोच लिया. आरोपी की पहचान रोहित उर्फ लिबर्टी उर्फ बिट्टू सिंह सिंगारे के रुप में हुई.
- पूछताछ में जुटी पुलिस
पकड़े गए आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर है. उसने निश्चित तौर पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया होगा. पकड़े गए आरोपी से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस उसका अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल जा रही है.