अनूपपुर। कोरोना महामारी के दौर में संक्रमित मरीजों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला अस्पताल में एक करोड़ 3 लाख लागत से oxygen plant लगाने की स्वीकृति प्रदान की थी. लेकिन जिला मुख्यालय स्थित जिला स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि जिला अस्पताल में करीब 1 महीने से ऑक्सीजन प्लांट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार खड़ा है, लेकिन ऑक्सीजन मशीन के कारण प्लांट शुरू नहीं हो पाया है.
- तैयारी पूरी ऑक्सीजन मशीन का इंतजार
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर डीसी राय ने बताया कि 200 यूनिट ऑक्सीजन प्लांट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार हो चुका है. ऑक्सीजन मशीन के आते ही जून महीने के अंत तक ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएगा और हमारे जिला अस्पताल को ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिलने लगेगा.
junior doctors का अनोखा प्रदर्शन, हाथ में कटोरा लेकर जताया विरोध
- सिटी स्कैन मशीन भी प्रस्तावित
अनूपपुर जिला स्वास्थ्य हॉस्पिटल में ट्रामा यूनिट सेंटर पर सीटी स्कैन मशीन जून माह के अंत में भी लगने जा रहा है. जिससे भर्ती मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. इसके लिए भी ट्रामा यूनिट सेंटर पर सीटी मशीन के लिए संपूर्ण व्यवस्था स्वास्थ विभाग की ओर से कर लिया गया है. मशीन के आते ही जल्दी अनूपपुर जिला मुख्यालय के जिला स्वास्थ्य विभाग में सिटी मशीन का लाभ मरीजों को मिलेगा.