अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अमरकंटक में मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर नर्मदा नदी उद्गम स्थल अमरकंटक की स्वच्छता, पवित्रता एवं सुंदरता बनाये रखने के लिए कई निर्देश दिए थे. निर्देशों के परिपालन में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने सोमवार को अमरकंटक में अधिकारियों की बैठक ली तथा बैठक में निर्देश दिए कि अमरकंटक में नर्मदा नदी की पवित्रता बनाये रखने के लिए नर्मदा नदी में दूषित और गंदा जल मिलने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए कमिश्नर ने अमरकंटक में नर्मदा नदी के तट पर बनाए जा रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
निर्माण कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित होंगे : बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अमरकंटक में नए निर्माण कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित होंगे. इसके लिए सभी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें. कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि अमरकंटक क्षेत्र में कोई भी नया अतिक्रमण नहीं होगा. कमिश्नर ने अमरकंटक क्षेत्र में नये निर्माणों एवं अतिक्रमण को प्रतिबंधित करने के लिए निगरानी दल गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह निगरानी दल प्रतिदिन रिपोर्टिंग करेगा.
खजुराहो-टीकमगढ़ नई ट्रेन का केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, वर्चुअली किया रवाना
अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी : भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमरकंटक क्षेत्र में नये भवन, मंदिर, आश्रम, होटल, शासकीय भवन बनाना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इसके लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा अमरकंटक क्षेत्र में शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण का भी सर्वेक्षण कराया जाए. अमरकंटक क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त सेटेलाइट सिटी का निर्माण, स्थल चयन की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके लिए स्थल चयन हेतु कमिश्नर राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर ने अमरकंटक क्षेत्र में ग्राम पंचायत पोड़की सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. (Administration is strict in Amarkantak) (Dirty water will not be found in Amarkantak)