अनूपपुर। जिले के नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 में नगर पालिका ने 150 मीटर सीसी सड़क बनाई थी. सड़क बनने के 5 माह बाद ही सड़क उखड़कर मिट्टी में तब्दिल हो गई. वार्ड वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष से घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जर्जर सड़क खोदकर बनाई गई नई सड़क
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिजली ऑफिस मोहल्ले में डेढ़ सौ मीटर सड़क निर्माण नगर पालिका ने स्थानीय ठेकेदार के माध्यम से कराया था. पूर्व में ये सड़क काफी जर्जर थी जिसे देखते हुए नपा ने नई सड़क का कार्य कराया था. लेकिन ठेकेदार ने इस पर मनमानी करते हुए गुणवत्ता विहीन कार्य किया. जिसके कारण ये सड़क 5 महीने में ही उखड़ गई है.
सड़क की जगह बची गिट्टी
सड़क निर्माण में किस तरह से अनियमितता की गई है. इसका अंदाजा सड़क को देखकर ही लगाया जा सकता है. यहां सड़क की जगह गिट्टी का ढेर लगा हुआ है. जिसके विरोध में वार्ड वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष से घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ इस सड़क के पुनः निर्माण की मांग की है.