अनूपपुर। मां नर्मदा की पावन जन्मस्थली अमरकंटक में सोमवार यानी 7 फरवरी नर्मदा जन्मोत्सव की शुरुआत हो रही है. जिला प्रशासन अनूपपुर एवं मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग पर्यटन विभाग के सहयोग से नर्मदा जन्मोत्सव एवं निर्झरिणी महोत्सव की शुरुआत सुबह 10 बजे मां नर्मदा मंदिर प्रांगण से मां नर्मदा शोभा यात्रा से की जाएगी.
तैयारियां जोरों पर
बता दें कि, मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक की आकर्षक साज-सज्जा व अमरकंटक में नर्मदा जन्मोत्सव (Narmada Janmotsav 2022) की तैयारियां की जा रही हैं.आयोजन को सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश में आवश्यक व्यवस्थाओं तथा तैयारियों को अधिकारियों द्वारा तत्परता से अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है.
जानें जबलपुर को क्यों कहा जाता है घाटों की नगरी, एक नजर में पढ़ें इतिहास
संस्कृति विभाग द्वारा प्रदर्शनी
8 फरवरी 2022 मंगलवार को शाम 6:30 बजे से नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में निषादराज गुहा वनवासी लीलाय नाट्य प्रस्तुति, गोधूम बाजा नृत्य, कर्मा सैला नृत्य व बैगा पर धोनी करमा नृत्य की प्रस्तुतियो के साथ ही मां नर्मदा पर आधारित जीवन रेखा तथा राग ऑफ रिवर नर्मदा फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा नाथ गुहा शैली, निषादराज गुहा वनवासी लीलाएं तथा गोंड समुदाय में प्रचलित नर्मदा कथा के चित्र पर आधारित सास्वत चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी.
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा नागरिकों से नर्मदा जन्मोत्सव एवं निर्झरिणी महोत्सव के अंतर्गत 7 एवं 8 फरवरी 2022 को मां नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की गई है.