अनूपपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सख्ती लगातार बनी हुई है. ऐसे में लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान बस के अंदर बारूद की खेप बरामद की गई है. ये बरामदगी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के पास की गई. इसी दौरान भारी मात्रा मे बारूद हाथ लगा. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बारुद उस बस में मिला है, जो बस शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही थी.
क्या है पूरा मामला: कार्रवाई अनूपपुर शहर में की गई है. जिस बस से बारुद बड़ी संख्या में मिला है, उसका नाम नफीस बस है. बस में चेकिंग के दौरान टीम ने लावारिस हालात में बैग मिला. जब इसे खोलकर देखा तो विस्फोटक बनाने वाला सामान बरामद किा. कार्रवाई पुलिस और एसएसबी सेटटिक सर्विलांस टीम ने की है.
चेकिंग अधिकारी क्या बोले?: इस पूरे मामले में कार्यपालिका मजिस्ट्रेट शिवराम ने बताया, जिले के मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर चेक पोस्ट चेकिंग के दौरान पुलिस और स्टेटिक सर्विलांस की टीम तैनात है. दोनों दलों ने कार्रवाई की. जिस बस में चेकिंग की, उसका नंबर एमपी 18 पी 0425 है. ये बस शहडोल से चलकर छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जा रही थी. पुलिस ने बस रोककर चेकिंग की, तो उसमे एक संदिग्ध बैग मिला. इसमे चेक किया तो करीबन 10 किलो बारूद और रस्सी के अलावा संदिग्ध सामान मौजूद रहा.
ये भी पढ़ें... |
उन्होंने बताया, इसे रामनगर पुलिस ने जप्त कर लिए हैं. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही बस ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा बस कंडेक्टर को भी जांच के घेरे में लिया गया है. संभवत: ये विस्फोटक चुनावी माहौल के बीच अव्यव्यस्था फैलाने के लिए जा रहा है. कानूनी आधार पर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.