अनूपपुर। जिले के रामनगर थाना अंतर्गत हंसदेव क्षेत्र के राजनगर ओपन कास्ट के बंद कोयला खदान के पोखरी में होली के दिन नहा रही टोली के युवक गहरे पानी में चले गए. इसमें दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक अब भी लापता बताया जा रहा है. यह कोयला खदान (काली) डोला नगर अंतर्गत आती है. होली के दिन दोपहर के समय नहाने के लिए कुछ युवक यहां आए हुए थे. नहाते-नहाते कुछ युवक गहरे पानी में पहुंच गए. लापता की तलाश एसडीआरएफ अनूपपुर की टीम कर रही है. जबलपुर से भी गोताखोर की टीम बुलाई गई है. वहीं गुरुवार दोपहर तक लापता युवक का पता नहीं चला. लापता युवक आदित्य सिंह 23 वर्ष कपिलधारा थाना बिजुरी का निवासी है.
डूबने से इनकी हुई मौत : पोखरी में नहा रहे युवकों में दो युवक की मौत हो गई. जिसमें सोमादित्य गांगुली उम्र 22 वर्ष और सागर सिंह उम्र 21 वर्ष हैं. ये दोनों युवक निवासी कपिलधारा बिजुरी थाना क्षेत्र निवासी थे. बताया गया करीब पांच से छह की संख्या में युवक यहां नहाने पहुंचे थे. जब कुछ दोस्त गहराई तक जाने पर डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए पानी में उतरा था. अंकित प्रजापति व दो अन्य युवक इसी तरह पानी से बाहर निकल आए थे. सागर और सोमादित्य डूब गए, जिन्हें मृत हालत में बचाव ने खोज कर निकाल लिया लेकिन आदित्य का पता नहीं चल सका.
ये खबरें भी पढ़ें... |
जबलपुर से बुलाई रेस्क्यू टीम : घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार शाम रामनगर पुलिस पहुंची और क्षेत्र के गोताखोरों व अनूपपुर से आए एसडीआरएफ की मदद ली. जिले के जमुना कालरी की रेस्क्यू टीम भी लापता युवक का पता लगा रही है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार भी बुधवार की रात घटनास्थल पहुंचे और स्थल का जायजा लिया था. गुरुवार दोपहर 2 बजे के लगभग जबलपुर से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची. बता दें कि अनूपपुर की बचाव दल एनडीआरएफ की टीम लगभग तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बावजूद नहीं खोज पाए.