अनूपपुर। परिवार के मुखिया और कमाने वाले सदस्य की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर आश्रित परिवार को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन, एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी. जनप्रतिनिधि और क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य यह बात आम लोगों को बताएं और उनके प्रकरण बनवाने में मदद करें, ताकि वे शासन की इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें. यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने खंड स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में दी.
घर-घर जाकर करें सर्च
मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और कमेटी सदस्यों से कहा कि वे यह देखें कि जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण हैं, उन्हें फौरन कोविड केयर सेंटर भिजवाएं, क्योंकि ऐसे मरीजों को घरों में रखने से परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमण हो सकता हैं.
बिसाहूलाल सिंह ने सदस्यों से कहा कि वह गांवों में घूम-घूम कर कड़ाई से सुनिश्चित करें कि एक गांव से दूसरे गांव में लोग न जाएं और न ही इधर-उधर घूमें.
धान का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार, मिलावटखोर मिलर्स पर होगी कार्रवाई- खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह
पुष्प राजगढ़ में ली बैठक
बिसाहूलाल सिंह ने पुष्प राजगढ़ में खंड स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेते हुए सदस्यों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं. लिहाजा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए समझाने की अधिक जरूरत हैं. इसके लिए सरपंचों को प्रेरित करें कि वह ग्रामवासियों को वैक्सीनेशन लगवाने के फायदों और उसके न लगवाने से होने वाले नुकसान से परिचित कराएं. इसके लिए संबंधित पर्चे भी लोगों में बंटवाएं.
ग्राम पंचायतों का करें दौरा
मंत्री ने सदस्यों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्राम पंचायतों का दौरा कर वहां के हालातों पर नजर रखें. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रशासनिक अमलों को सहयोग दें. जो गांव कोरोना संक्रमण मुक्त हो गए हैं, वहां कोरोना फ्री गांव का बोर्ड लगवाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि 24 श्रेणी के परिवार के सदस्यों को 25 किलो राशन दिया जाएगा.