अनूपपुर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. पिछले दिनों अनूपपुर जिले के बढानपुर के रमेश शर्मा ने मुन्ना लाल सोनी के द्वारा परिवार के साथ हो रहे अत्याचार के संबंध में खबर प्रसारित की थी. जिसमें पीड़ित ने दबंगों पर कार्रवाई नहीं होने के चलते परेशान होकर साल के पहले दिन आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद तहसीलदार ने टीम गठित कर मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई की है, साथ ही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन भी दिया है.
ये है पूरा मामला
रमेश शर्मा ग्राम बुढानपुर तहसील कोतमा के द्वारा मुन्ना लाल सोनी के खिलाफ कलेक्टर को पत्र लिखते हुए बताया कि विगत पांच-छह सालों से मुन्ना लाल सोनी ने रमेश के घर की तरफ नाली खोल दिया है, जिसमें से मल-मूत्र और गंदा पानी बाहर जा रहा था. साथ ही मुन्ना लाल सोनी और उसकी पत्नी ने प्रार्थी और उसके माता-पिता के लड़ाई करते हुए अपशब्द का उपयोग कर रहे थे. जिसकी शिकायत रमेश ने कई बार थाने में की थी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिससे उसका पूरा परिवार मुन्ना लाल सोनी के अत्याचार से काफी परेशान हो चुके हैं और कार्रवाई नहीं होने पर अंतिम शिकायत पत्र के तौर पर कलेक्टर से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी.