अनूपपुर। देशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसे लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, वहीं जिले में भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. देशभर से हर दिन प्रवासी मजदूरों का आना जाना लगा हुआ है, जिनकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे लगातार ड्यूटी कर रहा है.
जिले के सभी नागरिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच और शहरी क्षेत्रों में नॉन कांटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अनूपपुर की जिला जेल में 370 कैदियों सहित काम कर रहे सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, इसी के साथ सभी की कोरोना को लेकर प्राथमिक जांच भी की गई.
जांच में सभी व्यक्ति स्वस्थ पाए गये. स्वास्थ्य विभाग में सिविल सर्जन डॉ एस सी राय, डॉ विजय भान, जेल चिकित्सक डॉ प्रजापति, चिकित्सालय प्रबंधक ऋषिकेश रात्रे सहित पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा.