अनूपपुर। आर्मी के जवान शंकर सिंह राठौर की मौत राजस्थान के सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी. जिसके बाद आज उनके गृह नगर अनूपपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई.
बता दें कि शंकर सिंह राठौर सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से अपने परिजनों को छोड़कर अपनी पोस्ट के लिए ऑटो से रवाना हो गए थे. अचानक ऑटो के सामने एक मवेशी के आने से दुर्घटना हुई और देश ने अपना सपूत खो दिया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अनूपपुर लाया गया.
सूबेदार अर्जुन सिंह के साथ सैनिकों की टुकड़ी पार्थिव शरीर लेकर उनके गांव सेंदुरी पहुंची. जवान के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस खबर से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. इस मौके पर भारत माता की जय, शंकर सिंह अमर रहे, वन्दे मातरम् के नारों के साथ सेंदुरी ग्राम से लेकर आसपास के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से आर्मी के जवान शंकर सिंह राठौर को अंतिम विदाई दी.
मृतक जवान के पिता ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि अगर उनका बेटा जंग लड़ते हुए शहीद होता, तो उन्हें और भी ज्यादा गर्व होता. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी अगली पीढ़ी भी देश की रक्षा के लिए आर्मी में भर्ती हो.