अनूपपुर। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी द्वारा चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो चुका है. इसी क्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ चुनावी सभा करने अनूपपुर पहुंचे. पूर्व सीएम ने कहा कि जिले की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि भारी बारिश में सभी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कमनलाथ बीजेपी पर जमकर बरसे.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ''आज हमारा मध्यप्रदेश कलंकित हुआ है, आदिवासी समाज सबसे विश्वासपात्र समाज है, अगर कोई बिकाऊ होता है तो पूरे समाज को कलंकित करता है. राजनीति में सौदा कर लो, बोली कर लो और सरकार बना लो नौजवानों को सोचना है, कि अब बिकाऊ की राजनीति खत्म करना है.''
उन्होंने कहा, ''बीजेपी की सरकार नोटों की सरकार है, शिवराज सरकार पहले 15 साल का हिसाब दे, शिवराज सिंह जेब में दो नारियल लेकर चलते हैं. जहां पाते हैं, वहां लोकार्पण करते हैं.'' कमनलाथ ने कहा, ''आज मध्यप्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन, बलात्कार की संख्या हर दिन बढ़ रही हैं. आज का नौजवान अपने हाथों मे काम चाहता है.'' इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, ''अनूपपुर से हमारा संबंध 36 पुस्तों से है, बीजेपी के प्रत्याशी बिसाहूलाल, बिकाउ लाल हैं, दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में बिसाहूलाल जब पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे, तब वे सड़कों के डामर को पी गए थे. अजय सिंह ने कहा कि अनूपपुर की जनता अब समझदार हो गई है. अनूपपुर की जनता बिकाऊ नहीं है. जनता कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह को जिताकर बिसाहूलाल सिंह को जवाब देगी.''
बता दें पूर्व सीएम के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम सहित पार्टी के बडे़ नेता मौजूद रहे.