अनूपपुर। जिले के जनपद जैतहरी के हाई स्कूल चांदपुर में पदस्थ सुनीता पनिका को प्राचार्य ने अभद्रता और बच्चों से नारे लगवाने के आरोप में निलंबित कर दिया था.
प्राचार्य पर शिक्षिका को पुरानी रंजिश के चलते निलंबित कराने का आरोप, बच्चों ने दिया शिक्षिका का साथ - female teacher suspended
अनूपपुर के चांदपुर गांव के हाई स्कूल में पदस्थ सुनीता पनिका पर लगे आरोपों को स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने नकार दिया है. दरअसल स्कूल की प्राचार्य ने सुनीता पनिका पर अभद्रता और बच्चों से नारे लगवाने का आरोप लगाकर उन्हें निलंबित करा दिया था.
शिक्षिक पर लगे आरोपों को छात्रों ने नकारा
अनूपपुर। जिले के जनपद जैतहरी के हाई स्कूल चांदपुर में पदस्थ सुनीता पनिका को प्राचार्य ने अभद्रता और बच्चों से नारे लगवाने के आरोप में निलंबित कर दिया था.
Intro:जनपद जैतहरी अंतर्गत हाई स्कूल चांदपुर में पदस्थ सुनीता पनिका को प्राचार्य द्वारा अभद्रता तथा बच्चों के द्वारा नारे लगवाने का आरोप लगाकर शिकायत कर निलंबित करवा दिया गया था। वही कलेक्टर ने निलंबन के आदेश में सुनीता पनिका द्वारा स्थानांतरित हुई जगह पर पदभार ना लेने और कलेक्ट्रेट में बच्चों द्वारा नारा लगवाए जाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। वही स्कूल के बच्चों का कहना है कि प्रचार द्वारा जबरन ही बच्चों से सुनीता पनिका के विरोध में लिखवाया एवं बुलवाया गया वही हाई स्कूल में पदस्थ अन्य शिक्षकों से बात की गई तो उन्होंने सुनीता पंचा के द्वारा किसी भी शिक्षक व छात्रों से अभद्रता तथा नारेबाजी करने वाली बात को साफ तौर पर नकार दिया। बच्चों ने साफ तौर पर कहा कि प्राचार्य मैडम द्वारा दबाव डालकर हमें सुनीता पनिका मैडम के खिलाफ लिखने एवं बोलने को कहा गया था इससे स्पष्ट होता है कि सुनीता को प्राचार्य द्वारा आपसी रंजिश में जबरन फंसाया जा रहा तथा निलंबित कर दिया गया जब हम अधिकारी सहायक आयुक्त डीएस राव से बात करनी चाही तो उन्होंने मना कर दिया।
Body:सुनीता का साधन हाई स्कूल मोहाली में कर दिया गया था जिसके बाद सुजीत ओपन करने हाई कोर्ट से स्टे ले लिया था स्टे लेने के बावजूद भी नियम को दरकिनार कर सहायक आयुक्त बीएस राव और पहचान उस जमाल के द्वारा सुनीता पन का स्थानांतरण के लिए कर दिया गया
बच्चों ने किया था कलेक्ट्रेट का घेराव
8 अगस्त को चांदपुर की हाई स्कूल की छात्राओं ने अपनी शिक्षिका के पक्ष में तथा उनके स्थानांतरण रोके जाने के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया था तथा ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षक स्थानांतरण रुक कर दोबारा पदस्थापना करने की मांग की गई थी जिसे कलेक्टर ने पूरी तरह अनसुना कर दिया
घर में प्राचार्य रजिस्टर मंगा भर्ती थी हाजिरी
ईटीवी द्वारा जब चांदपुर हाई स्कूल में पदस्थ भृत्य से बात की तो वक्त ने बताया कि प्राचार्य द्वारा स्कूल मे अनुपस्थिति के दौरान अपने घर पर ही रजिस्टर मंगवा कर हाजिरी भर लिया करती थी
Conclusion:बाइट: मंजू टांडिया छात्रा हाई स्कूल चांदपुर
बाइट : उषा चौधरी छात्रा हाई स्कूल चांदपुर
बाइट : माधवी सिंह राठौर सहायक शिक्षक चांदपुर
बाइट : जितेंद्र गुप्ता सहायक शिक्षक चांदपुर
बाइटः राम बिहारी भृत्य चांदपुर हाई स्कूल
Body:सुनीता का साधन हाई स्कूल मोहाली में कर दिया गया था जिसके बाद सुजीत ओपन करने हाई कोर्ट से स्टे ले लिया था स्टे लेने के बावजूद भी नियम को दरकिनार कर सहायक आयुक्त बीएस राव और पहचान उस जमाल के द्वारा सुनीता पन का स्थानांतरण के लिए कर दिया गया
बच्चों ने किया था कलेक्ट्रेट का घेराव
8 अगस्त को चांदपुर की हाई स्कूल की छात्राओं ने अपनी शिक्षिका के पक्ष में तथा उनके स्थानांतरण रोके जाने के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया था तथा ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षक स्थानांतरण रुक कर दोबारा पदस्थापना करने की मांग की गई थी जिसे कलेक्टर ने पूरी तरह अनसुना कर दिया
घर में प्राचार्य रजिस्टर मंगा भर्ती थी हाजिरी
ईटीवी द्वारा जब चांदपुर हाई स्कूल में पदस्थ भृत्य से बात की तो वक्त ने बताया कि प्राचार्य द्वारा स्कूल मे अनुपस्थिति के दौरान अपने घर पर ही रजिस्टर मंगवा कर हाजिरी भर लिया करती थी
Conclusion:बाइट: मंजू टांडिया छात्रा हाई स्कूल चांदपुर
बाइट : उषा चौधरी छात्रा हाई स्कूल चांदपुर
बाइट : माधवी सिंह राठौर सहायक शिक्षक चांदपुर
बाइट : जितेंद्र गुप्ता सहायक शिक्षक चांदपुर
बाइटः राम बिहारी भृत्य चांदपुर हाई स्कूल
Last Updated : Dec 8, 2019, 2:49 PM IST