अनूपपुर। जिला चिकित्सालय की टीम लगातार जिले के कई हिस्सों में जाकर कोरोना से संदर्भित स्क्रीनिंग और लोगों की जांच कर रही है. मंगलवार को जिला चिकित्सालय की टीम ने कोरोना फाइटर्स की जांच की, जिला चिकित्सालय से आए डॉ. प्रवीण शर्मा और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने कोयलांचल में साईं जनता रसोई फाइटर्स का स्वास्थ्य परीक्षण किया. स्वास्थ्य विभाग टीम ने सबसे पहले कोरोना फाइटर्स को सेनिटाइज किया, उसके बाद उनकी जांच की गई.
इस दौरान संस्था से जुड़े लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि लगभग 80 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है जिसमें सभी का स्वास्थ्य संतोषजनक पाया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि साईं चिंता रसोई के वालंटियर को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और सभी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है. क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के बारे में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने की बात कही है.