ETV Bharat / state

अनूपपुर में 500 बेड की क्षमता के साथ कोविड केयर सेंटर हो रहा तैयार - CMHO ANUPPPUR

कोरोना का कहर लगाता बढ़ता ही जा रहा है. जिसके तहत अनूपपुर जिले में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए युद्ध स्तर पर बेड की संख्या में इजाफा करने का काम किया जा रहा है. वहीं जिला अस्पताल के अलावा भी बड़ी संख्या में मरीजों के लिए बेड तैयार किए जा रहे हैं.

Bed capacity increased in Kovid Care Center
कोविड केयर सेंटर में बढ़ाई गई बेड क्षमता
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:37 AM IST

अनूपपुर। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबंधक भी आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं. संक्रमितों के लिए कन्या शिक्षा परिसर में 100 ऑक्सीजन की सुविधायुक्त बिस्तर के साथ 400 सामान्य बिस्तर बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. जिसके चलते कन्या शिक्षा परिसर में 500 बिस्तरों की व्यवस्था होगी, जबकि जिला चिकित्सालय कोविड आइसोलेशन वार्ड में सिर्फ गम्भीर मरीजों का इलाज होगा. इसी तरह जिले के सभी 7 सीएचसी सेंटरों पर भी ऑक्सीजन सुविधायुक्त 10-15 बेड्स तैयार किए गए हैं. जबकि जिला चिकित्सालय के कोविड आइसोलेशन वार्ड सहित जरूरी वार्ड के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराने परिसर में ही नए प्लांट स्थापना की योजना बनाई गई है, ताकि विकट परिस्थितियों में ऑक्सीजन परिवहन की दुविधा से बचते हुए प्लांट से सीधे ऑक्सीजन सुविधा मुहैया कराया जा सके.

ऑक्सीजन प्लांट से वार्डों की जरूरत होगी पूरी

सीएमएचओ डॉ राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा जल्द समाप्त नहीं होने वाला है, इस आपदा से निपटने अब अस्पतालों को विशेष रूप से तैयार रहने के निर्देश दिये गए हैं. जिला चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होना, बेहद जरूरी है. यहां कोविड आइसोलेशन वार्ड, मेटरनिटी बिल्डिंग, एसएनसीयू वार्ड, ऑपरेशन थियेटर तथा सामान्य वार्ड में भी बने ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड्स उपलब्ध है. इनकी जरूरतों को पूरा करने सिलेंडर की मांग बनी रहती है, लेकिन प्लांट स्थापित होने हम बाहरी सेवाओं के भरोसे से मुक्त रहेंगे. इसके लिए 18 अप्रैल को ही प्लांट स्थापित करने इंजीनियरों का विशेष दल अनूपपुर निरीक्षण के लिए पहुंचा है जो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबंधक के दिशा निर्देश में आगे कार्य करेगा.

अनूपपुर। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबंधक भी आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं. संक्रमितों के लिए कन्या शिक्षा परिसर में 100 ऑक्सीजन की सुविधायुक्त बिस्तर के साथ 400 सामान्य बिस्तर बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. जिसके चलते कन्या शिक्षा परिसर में 500 बिस्तरों की व्यवस्था होगी, जबकि जिला चिकित्सालय कोविड आइसोलेशन वार्ड में सिर्फ गम्भीर मरीजों का इलाज होगा. इसी तरह जिले के सभी 7 सीएचसी सेंटरों पर भी ऑक्सीजन सुविधायुक्त 10-15 बेड्स तैयार किए गए हैं. जबकि जिला चिकित्सालय के कोविड आइसोलेशन वार्ड सहित जरूरी वार्ड के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराने परिसर में ही नए प्लांट स्थापना की योजना बनाई गई है, ताकि विकट परिस्थितियों में ऑक्सीजन परिवहन की दुविधा से बचते हुए प्लांट से सीधे ऑक्सीजन सुविधा मुहैया कराया जा सके.

ऑक्सीजन प्लांट से वार्डों की जरूरत होगी पूरी

सीएमएचओ डॉ राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा जल्द समाप्त नहीं होने वाला है, इस आपदा से निपटने अब अस्पतालों को विशेष रूप से तैयार रहने के निर्देश दिये गए हैं. जिला चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होना, बेहद जरूरी है. यहां कोविड आइसोलेशन वार्ड, मेटरनिटी बिल्डिंग, एसएनसीयू वार्ड, ऑपरेशन थियेटर तथा सामान्य वार्ड में भी बने ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड्स उपलब्ध है. इनकी जरूरतों को पूरा करने सिलेंडर की मांग बनी रहती है, लेकिन प्लांट स्थापित होने हम बाहरी सेवाओं के भरोसे से मुक्त रहेंगे. इसके लिए 18 अप्रैल को ही प्लांट स्थापित करने इंजीनियरों का विशेष दल अनूपपुर निरीक्षण के लिए पहुंचा है जो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबंधक के दिशा निर्देश में आगे कार्य करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.