अनूपपुर। उपचुनाव को लेकर नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं, और अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए जोर आजमाइश का दौर भी चल रहा है. इस दौरान प्रशासन भी नियमों को लेकर सख्त रवैया अपनाये हुए हैं, क्योंकि इस बार निर्वाचन आयोग के अलावा ग्वालियर खंडपीठ ने भी आयोग को आदेश किया है कि कोविड 19 के चलते पूरे नियम और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव कराया जाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग और ग्वालियर हाईकोर्ट के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
कांग्रेस द्वारा नियमों का पालन न करते हुए जगह-जगह बड़ी संख्या में सभाएं करने का आरोप है, जबकि निर्वाचन आयोग का आदेश था की 100 से अधिक संख्या के लोग किसी भी सभा में उपस्थित न हों.लेकिन कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का उल्लंघन किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में जीतना कांग्रेस और भाजपा के लिए साख की लड़ाई बन चुकी है. जहां एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. वहीं, कांग्रेस भी इस उपचुनाव से प्रदेश की सत्ता वापसी की राह निकालने में जुटी हुई है.