अनूपपुर। बिसाहूलाल सिंह के कैबिनेट मंत्री बनने पर अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र और संपूर्ण जिले में हर्ष की लहर है. वहीं बिसाहूलाल सिंह के परिवार में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. बिसाहूलाल सिंह के परिवार ने बीजेपी का आभार जताया है और बिसाहूलाल सिंह की ओर से भरोषा दिलाया है की क्षेत्र के रूके हुए काम पूरे किए जाएंगे.
मंत्री बिसाहूलाल के बेटे चंद्रभान का कहना है कि मंत्री बनने के सपने को भाजपा ने जो पूरा किया है, उसके लिए भाजपा का आभार. साथ ही बेटे चंद्रभान ने कहा की पिता ने कांग्रेस से उपेक्षित होकर अपनी वर्चस्व को जिंदा रखने के लिए भाजपा की सदस्यता ली और अनूपपुर का चौमुखी विकास करने के लिए उनका मंत्रिमंडल में शामिल होना बहुत जरूरी था.
वहीं मंत्री बिसाहूलाल के छोटे बेटे सोनू सिंह ने कहा की कि पिताजी को अनूपपुर के विकास के लिए कार्य करने पर मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था. कार्यों की शुरूआत तो हो जाती थी लेकिन शासन से उस कार्य के लिए बजट नहीं मिल पाता था. वहीं पिताजी की उपेक्षा के कारण क्षेत्र में काफी आक्रोश था. यही कारण था कि भाजपा ज्वाइन कर पिता ने विकास के दरवाजे अनूपपुर के लिए पूर्णता खोल दिए.