अनूपपुर। लॉकडाउन में फालतू तफरी करने वालों की यातायात पुलिस ने खबर लेना चालू कर दिया है, उसके अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं. जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने अमरकंटक तिराहे, चचाई तिराहे में अपना कैंप लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरु की तो, उसके अच्छे परिणाम सामने देखने को मिले हैं.
विगत कई सालों से अनूपपुर पूरे प्रदेश में एक बेमिसाल छाप छोड़ता जा रहा है. पुलिस प्रशासन इन दिनों नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन या 4 बजे के बाद दुकानों को ना खुले रहने देना, इन सबका बराबर ध्यान रख रही है. इसी बीच यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने कुछ घंटों के लिए चेकिंग अभियान चलाया. जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले.
यातायात पुलिस ने बिना लाइसेंस, हेलमेट और तीन सवारी पर चालानी कार्रवाई करते हुए 4 मई को 45 प्रकरण, 5 मई को 67 प्रकरण और 6 मई को 25 प्रकरण दर्ज किए हैं. यही नहीं यातायात प्रभारी ने सभी वाहन चालकों को मास्क लगाने के लिए निर्देशित भी किया.