अनूपपुर। मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जोरों से लग चुके हैं. जगह-जगह प्रत्याशी संपर्क कर रहे हैं तो दूसरी तरफ युवा वर्ग रोजगार की मांग कर रहे हैं. कोतमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी से दिलीप जायसवाल चुनावी मैदान में उतरे हैं तो इनके विपक्ष में कांग्रेस के सुनील सराफ मैदान पर हैं. कोतमा विधानसभा सीट से 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी से युवाओं ने रोजगार को लेकर बात की. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं : कोतमा से भाजपा विधायक प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ग्राम पंचायत भाद मे चुनावी प्रचार प्रसार करने गए. यहां युवाओं ने रोजगार की मांग की. युवाओं ने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 18 साल से प्रदेश में शिवराज सरकार है और युवा बेरोजगार हैं. हमें नौकरी दीजिए. बाहर के लोग यहां आकर काम करते हैं और स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. चुनाव से पहले सब लोग यहां वोट मांगने आते हैं. जीतने के बाद फिर दोबारा दिखाई नहीं पड़ते. चाहे विधायक हो या सांसद.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बुरहानपुर में एआईएमआईएम की सभा : बुरहानपुर में एआईएमआईएम प्रत्याशी नफिश मंशा खान के पक्ष में मतदाताओं को साधने के लिए नुक्कड़ सभाएं और प्रचार-प्रसार तेज है. रविवार को महाराष्ट्र नांदेड़ से एमआईएमआईएम के नेता सैय्यद मोईन सहित मुस्लिम नेता बुरहानपुर पहुंचे. उन्होंने इकबाल चौक में आयोजित सभा में संबोधित किया. इस दौरान प्रत्याशी नफीस मंशा खान के तीन करोड़ में बिकने वाले आरोपो को सिरे से नकारा गया. एमआईएमआईएम के सैयद मोईन ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह शेरा पर तंज कसा.