ETV Bharat / state

Anuppur Crime News: हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल - Madhya Pradesh News

भालूमाड़ा पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी पर साल 2022 में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया है.

Anuppur Crime News
फरार इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 3:53 PM IST

अनूपपुर। जिले की भालूमाड़ा पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर 2022 को पुलिस थाने में रिपोर्ट आई थी कि 5 अक्टूबर को दशहरा त्योहार के दौरान दुर्गा पंडाल में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद जमुना के राहुल बसोर, अतिकेश मोगरे, सुमित सिंह ने अपने साथियों के साथ दिनेश सिंह एवं भूपत सिंह के साथ मारपीट कर चाकूबाजी कर दी थी. इस मामले में आरोपी अतिकेश मोगरे गिरफ्तार हो गया था, जबकि राहुल बसोर एवं सुमित सिंह निवासी जमुना फरार हो गए थे. इन पर साल 2022 में हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर किया था इनाम घोषितः इस मामले में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 20 दिसंबर 2022 को 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

क्राइम से जुड़ी खबरें

आरोपी को जिला जेल भेजाः इस मामले में मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि आरोपी सुमित सिंह अपने बड़े पिता संजय सिंह के घर जमुना आया था, जहां से वह बस पकड़ कर फरार होने के लिये बदरा बस स्टैंड जा रहा है. सूचना पर निरीक्षक अजय सिंह पवार और थाना प्रभारी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया है.

अनूपपुर। जिले की भालूमाड़ा पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर 2022 को पुलिस थाने में रिपोर्ट आई थी कि 5 अक्टूबर को दशहरा त्योहार के दौरान दुर्गा पंडाल में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद जमुना के राहुल बसोर, अतिकेश मोगरे, सुमित सिंह ने अपने साथियों के साथ दिनेश सिंह एवं भूपत सिंह के साथ मारपीट कर चाकूबाजी कर दी थी. इस मामले में आरोपी अतिकेश मोगरे गिरफ्तार हो गया था, जबकि राहुल बसोर एवं सुमित सिंह निवासी जमुना फरार हो गए थे. इन पर साल 2022 में हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर किया था इनाम घोषितः इस मामले में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 20 दिसंबर 2022 को 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

क्राइम से जुड़ी खबरें

आरोपी को जिला जेल भेजाः इस मामले में मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि आरोपी सुमित सिंह अपने बड़े पिता संजय सिंह के घर जमुना आया था, जहां से वह बस पकड़ कर फरार होने के लिये बदरा बस स्टैंड जा रहा है. सूचना पर निरीक्षक अजय सिंह पवार और थाना प्रभारी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.