अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज के कोविड केयर सेंटर अनूपपुर शिफ़्ट कर दिया गया है. कोतमा एसडीएम अमन मिश्रा ने बताया कि मरीज 23 मई को मुंबई से अनूपपुर आया था. लोगों ने मजदूर के बारे में प्रशासन को जानकारी दी थी.
मरीज में कोई लक्षण न होने के चलते उसे होम क्वारेंटाइन के लिए निर्देशित किया गया था. अब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविंट सेंटर भेजा गया है. कोरोना संक्रमित मरीज गोविंदा कॉलोनी के वार्ड-12 का निवासी है.
हॉटस्पॉट क्षेत्र से आने के कारण कोई लक्षण न पाए जाने पर भी एहतियातन सम्बंधित व्यक्ति और अन्य हाट्स्पॉट क्षेत्रों से आए व्यक्तियों के सैम्पल 30 मई को जांच के लिए भेजे गए थे. ऐसे सभी व्यक्ति जिनका सैम्पल लिया गया, उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा गया था.
कोरोना पॉज़िटिव पुष्टि के साथ ही एसडीएम कोतमा ने गोविन्दा कॉलोनी वार्ड नंबर-12 की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट ज़ोन में तब्दील कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार स्क्रीनिंग की जा रही है. सम्बंधित व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क की जानकारी जुटाकर उनके भी सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं और सभी प्राथमिक सम्पर्क को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने भी लोगों अपील की है कि घबराए नहीं, सावधान रहें, सुरक्षित रहें. कोरोना से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का पालन कर शासन एवं प्रशासन को सहयोग करें.