अनुपपूर। अमलाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर अल सुबह 55 साल की एक बुजुर्ग महिला की ठंड लगने से मौत हो गई. जीआरपी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भेज दिया है. सहायक उपनिरीक्षक के मुताबिक जिले में कड़ाके की ठंड से हुई मौत का ये पहला मामला है.
जीआरपी के सहायक उपनिरीक्षक के मुताबिक, महिला मण्डला की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि मृतक का परिवार घुमक्कड़ प्रजाति का है, जो भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता है, जिले में 2 दिनों तक हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है. जिससे जिले भर में ठिठुरन वाली सर्दी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.