अनूपपुर। फेसबुक पर तस्लीम अहमद के अधिवक्ताओं के प्रति गलत कमेंट को लेकर कोतमा अधिवक्ता संघ ने विरोध जताया है. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मामले की शिकायत थाना कोतमा में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
इससे पहले अधिवक्ताओं ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर थाना कोतमा का घेराव किया. अधिवक्ता संघ ने नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन से कमेंट करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
पूरे मामले में अधिवक्ता ने कहा कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस ने सोशल मीडिया पर में वकीलों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे इसके लिए उग्र आंदोलन करेंगे.