ETV Bharat / state

21 लाख का राजश्री पान मसाला जब्त: SDM ने मारा छापा - 21 लाख रुपए

अनूपपुर के कोतमा में एसडीएम ने गुटखा के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई की जिसमें राज श्री गुटखा की बड़ी खेप बरामद की गई, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए बताई जा रही है.

action-of-sdm-rajshree-pan-masala-seized-21-lakhs
21 लाख का राजश्री पान मसाला जब्त
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 9:17 AM IST

अनूपपुर। शनिवार को जिले के कोतमा नगर की एसडीएम ने वार्ड क्रमांक 1 में स्थित राजानी एजेंसी के गोदाम में छापामारी की गई. इस दौरान मेटाडोर एम पी 35 जी ए 0 367 से राजानी एजेंसी के गोदाम में अनलोड हो रहे राजश्री गुटखा के 78 झाल और गोदाम में रखे हुए 84 झाल राजश्री गुटके बरामद किए गए. इसकी कीमत लगभग 21 लाख रुपये बताई जा रही है. जब्त माल को सील कर दिया गया है.

जमकर हो रही गुटखा-पान मसाला की कालाबाजारी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कार्रवाई में अधिकारियों के द्वारा गोदाम से राजश्री गुटखे का रखरखाव और कालाबाजारी किया जाना पाया गया. जिस पर धारा 144 मध्यप्रदेश पालिका एक्ट 1949 महामारी रोकथाम अधिनियम 1984 और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई.

अनूपपुर। शनिवार को जिले के कोतमा नगर की एसडीएम ने वार्ड क्रमांक 1 में स्थित राजानी एजेंसी के गोदाम में छापामारी की गई. इस दौरान मेटाडोर एम पी 35 जी ए 0 367 से राजानी एजेंसी के गोदाम में अनलोड हो रहे राजश्री गुटखा के 78 झाल और गोदाम में रखे हुए 84 झाल राजश्री गुटके बरामद किए गए. इसकी कीमत लगभग 21 लाख रुपये बताई जा रही है. जब्त माल को सील कर दिया गया है.

जमकर हो रही गुटखा-पान मसाला की कालाबाजारी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कार्रवाई में अधिकारियों के द्वारा गोदाम से राजश्री गुटखे का रखरखाव और कालाबाजारी किया जाना पाया गया. जिस पर धारा 144 मध्यप्रदेश पालिका एक्ट 1949 महामारी रोकथाम अधिनियम 1984 और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.