अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक- 10 में रहने वाले राजकुमार कुशवाहा की सात महीने की बेटी ने टीका लगाए जाने के बाद कुछ ही घंटे में दम तोड़ दिया. 26 फरवरी की शाम को उसकी मौत हो गई. मासूम के परिजनों ने मौत की वजह 25 जनवरी को आगनबाड़ी में लगाए गए टीके को बताया है. साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी की मौत टीके के ओवर डोज की वजह से हुई है.
बच्ची के पिता राज कुमार कुशवाहा ने बताया कि, उसकी बेटी सामान्य थी, 25 फरवरी की दोपहर वॉर्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र पर उसकी पत्नी सीमा उसे टीकाकरण के लिए ले गई थी. एएनएम ने बच्ची को तीन टीके लगाए. टीकाकरण के बाद शाम को मासूम को बुखार आया. जिसके बाद बच्ची की तबीयत खराब होने पर उसे तत्काल ही एसईसीएल के क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कॉलरी भालूमाड़ा में भर्ती कराया गया. बच्ची की हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे तत्काल कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर कर दिया, जहां प्राथमिक जांच में ही डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.
वहीं 27 फरवरी की सुबह कोतमा स्वास्थ्य केन्द्र ने शव को जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर कर दिया. शव का डॉक्टरों की तीन सदस्यी टीम ने जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया, लेकिन अभी तक मौत का कारण अज्ञात ही बताया जा रहा है.