ETV Bharat / state

अमरकंटक में पाप-पुण्य की परीक्षा लेने वाला हाथी, मन्नत करता है पूरी - धार्मिक स्थल अमरकंटक

धार्मिक स्थल अमरकंटक में रहस्यमयी हाथी की प्रतिमा स्थापित है, जिसके नीचे से निकलने पर पाप-पुण्य की परीक्षा होती है. साथ ही जो भी मन्नतें होती हैं, वो पूरी हो जाती हैं.

ये है मन्नत पूरी करने वाला 'हाथी'
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 8:26 AM IST

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में अमरकंटक छोटा लेकिन सुंदर और शांतिप्रिय धार्मिक स्थल है. यहां मां नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है. इस धार्मिक स्थल में कई सारे रहस्य दबे हुए हैं. जिनमें से एक रहस्यमयी हाथी भी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह हाथी पाप-पुण्य की परीक्षा लेता है और मन्नतें भी पूरी करता है.

ये है मन्नत पूरी करने वाला 'हाथी'

यहां होती है पाप-पुण्य की परीक्षा

मंदिर परिसर में ही एक काले पत्‍थर का हाथी और एक घोड़े की प्रतिमा स्थापित है. बताया जा रहा है कि हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलने पर पाप-पुण्य की परीक्षा होती है और मां नर्मदा को दण्डवत् प्रणाम किया जाता है. हाथी के नीचे से वही आगे बढ़ सकता है, जो पुण्‍यात्‍मा हो. हाथी के नीचे से लोग अपने आपको घुमाकर, रेंगकर, रगड़कर पार करके अपने आप को पुण्‍यात्‍मा सिद्ध करने की कोशिश करते हैं.

मन्नत पूरी करने वाला हाथी

मंदिर परिसर में हाथी लाखन और उद्ल घोड़े की प्रतिमा स्थापित है, जो औरगंजेब के शासनकाल में खंडित कर दी गई थी. हाथी लाखन की महज 3 फुट की इस प्रतिमा के बहुत सी मान्यताएं हैं. बताया जाता है कि मां नर्मदा के परिसर पर स्थित हाथी के नीचे से निकलने पर जो भी मन्नतें होती हैं, वो पूरी हो जाती है. इस हाथी के नीचे से मोटे से मोटे लोग निकल जाते हैं और पतले से पतले लोग फंस भी जाते हैं.

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में अमरकंटक छोटा लेकिन सुंदर और शांतिप्रिय धार्मिक स्थल है. यहां मां नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है. इस धार्मिक स्थल में कई सारे रहस्य दबे हुए हैं. जिनमें से एक रहस्यमयी हाथी भी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह हाथी पाप-पुण्य की परीक्षा लेता है और मन्नतें भी पूरी करता है.

ये है मन्नत पूरी करने वाला 'हाथी'

यहां होती है पाप-पुण्य की परीक्षा

मंदिर परिसर में ही एक काले पत्‍थर का हाथी और एक घोड़े की प्रतिमा स्थापित है. बताया जा रहा है कि हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलने पर पाप-पुण्य की परीक्षा होती है और मां नर्मदा को दण्डवत् प्रणाम किया जाता है. हाथी के नीचे से वही आगे बढ़ सकता है, जो पुण्‍यात्‍मा हो. हाथी के नीचे से लोग अपने आपको घुमाकर, रेंगकर, रगड़कर पार करके अपने आप को पुण्‍यात्‍मा सिद्ध करने की कोशिश करते हैं.

मन्नत पूरी करने वाला हाथी

मंदिर परिसर में हाथी लाखन और उद्ल घोड़े की प्रतिमा स्थापित है, जो औरगंजेब के शासनकाल में खंडित कर दी गई थी. हाथी लाखन की महज 3 फुट की इस प्रतिमा के बहुत सी मान्यताएं हैं. बताया जाता है कि मां नर्मदा के परिसर पर स्थित हाथी के नीचे से निकलने पर जो भी मन्नतें होती हैं, वो पूरी हो जाती है. इस हाथी के नीचे से मोटे से मोटे लोग निकल जाते हैं और पतले से पतले लोग फंस भी जाते हैं.

Intro:अमरकंटक छोटा किंतु सुंदर एवं शांतिप्रिय धार्मिक स्थल है। यह मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में है। अमरकंटक में मां नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है जिसमें कई सारे रहस्य दबे हुए हैं उनमें से एक रहस्यमई हाथी भी है जिसे जन श्रुति में कहा जाता है कि वह पाप पुण्य की परीक्षा लेने वाला तथा मन्नते पूरी करने वाला हाथी है|

मन्नत पूरी करने वाला हाथी
अमरकंटक की नर्मदा उद्गम परिसर पर एक हाथी और घोड़े की प्रतिमा स्थापित है जिसमें लाखन और उद्ल की प्रतिमा स्थापित हैं, जो औरगंजेब के शासन काल में खण्डित कर दी गई थी| महज 3 फुट की इस प्रतिमा के बहुत सी मान्यताएं हैं कहते हैं कि मां नर्मदा की परिसर पर स्थित हाथी के नीचे से निकलने पर जो भी मन्नते होती हैं पूरी हो जाती है इस हाथी के नीचे से मोटे से मोटे लोग निकल जाते हैं तथा पतले से पतले लोग भी फस जाते हैं


Body:यहां होती है पाप पुण्य की परीक्षा

मंदिर परिसर में ही एक हाथी और एक घोडे की प्रतिमा स्थापित हैं, जनश्रुतियों के अनुसार हाथी की प्रतिमा के निचे से निकलने से पाप पुण्य की परीक्षा होती है और माँ नर्मदा को दण्डवत् प्रणाम किया जाता है| काले पत्‍थर का हाथी बना हुआ है। कहा जाता है कि हाथी के नीचे से वही आगे बढ़ सकता है जो पुण्‍यात्‍मा हो। यहां लोग अपने आपको घुमाकर, रेंगकर, रगड़कर पार हो अपने को पुण्‍यात्‍मा सिद्ध करने का प्रयास करते है।Conclusion:बाइट:- पुजारी मंदिर परिसर अमरकंटक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.