अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से जिले के लिए अच्छी खबर आई है, जिसमें कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए 48 संक्रमित व्यक्तियों ने कोरोना को हराकर घर के लिए प्रस्थान किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कोरोना विजेताओं को शुभकामनाओं के साथ उनके घर रवाना किया है.
बताया जा रहा है कि जिले में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद होने के कारण संक्रमित व्यक्तियों को जल्द से जल्द ठीक किया जा रहा है, यह जिले के लिए अच्छी खबर है. इस तरह अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या 273 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों को शुभकामनाओं के साथ गृह क्षेत्रों के लिए भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार सभी स्वस्थ हुए मरीजों को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.