अनूपपुर। जिले के कासा गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से अपने घर के पास लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बीती रात युवक अपने बड़े भाई के बेटे की पसनी-बरहो कार्यक्रम में शामिल हुआ था. उसने अचानक सुबह चार बजे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक युवक की मौत का स्पष्ट कारण नहीं पता चला है.