ETV Bharat / state

अनूपपुर: जिले में सामने आए कोरोना संक्रमित 12 मरीज, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

अनूपपुर जिले में 12 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. बताया जा रहा है कि यह सभी मुंबई से आए दो कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे. जिसके बाद सभी के सैंपल लिए गए थे.

12 patients of Corona revealed in Anuppur district
जिले में सामने आए कोरोना के 12 मरीज
author img

By

Published : May 31, 2020, 5:12 PM IST

अनूपपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है. बता दें कि मुंबई से आए 2 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उनके साथ आए 12 व्यक्तियों की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. शनिवार देर रात आई 38 रिपोर्ट में से 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद सभी 12 लोगों को रात में ही जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हो गई है. हालांकि इनमें से 3 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.


सिविल सर्जन डॉक्टर एससी राय ने बताया कि इनमें से 11 लोग 18 से 30 साल आयु वर्ग के हैं, एक व्यक्ति की उम्र 60 साल है. वहीं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि मुंबई से लौटे दोनों व्यक्तियों जिनमे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनके साथ ट्रेन से जबलपुर और बस से डिंडौरी से आने वाले प्राथमिक सम्पर्क के व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये सभी लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे थे. अनूपपुर जिले में स्थानीय निवासियों से उनका कोई सम्पर्क नहीं रहा है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद दमहेड़ी और देवरी गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर के 500 मीटर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि घबराएं नहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन करें. साथ ही कलेक्टर ने होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को भी सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया है.

कलेक्टर ने सभी कार्यपालिक दंडाधिकारियों को होम क्वॉरेंटाइन के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर 2 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाए.

अनूपपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है. बता दें कि मुंबई से आए 2 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उनके साथ आए 12 व्यक्तियों की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. शनिवार देर रात आई 38 रिपोर्ट में से 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद सभी 12 लोगों को रात में ही जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हो गई है. हालांकि इनमें से 3 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.


सिविल सर्जन डॉक्टर एससी राय ने बताया कि इनमें से 11 लोग 18 से 30 साल आयु वर्ग के हैं, एक व्यक्ति की उम्र 60 साल है. वहीं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि मुंबई से लौटे दोनों व्यक्तियों जिनमे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनके साथ ट्रेन से जबलपुर और बस से डिंडौरी से आने वाले प्राथमिक सम्पर्क के व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये सभी लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे थे. अनूपपुर जिले में स्थानीय निवासियों से उनका कोई सम्पर्क नहीं रहा है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद दमहेड़ी और देवरी गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर के 500 मीटर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि घबराएं नहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन करें. साथ ही कलेक्टर ने होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को भी सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया है.

कलेक्टर ने सभी कार्यपालिक दंडाधिकारियों को होम क्वॉरेंटाइन के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर 2 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.