ETV Bharat / state

35 से ज्यादा गांवों के ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा, साप्ताहिक हाट बाजार हुआ शुरु - विधायक मुकेश पटेल

अलीराजपुर के सुदुर पर्वतीय मथवाड़ क्षेत्र के 35 से ज्यादा गांव में रहने वाले ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. विधायक मुकेश पटेल के प्रयासों से अब यहां हर बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगना शुरू हो गया है. जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों और दुकानदारों में उत्साह का माहौल है.

An atmosphere of happiness among the villagers
ग्रामीणों में खुशी का माहौल
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 3:38 PM IST

अलीराजपुर। जिले के सुदुर पर्वतीय मथवाड़ क्षेत्र के 35 से ज्यादा गांव में रहने वाले ग्रामीणों को अब एक नई सहूलियत मिलना शुरू हो गई है. विधायक मुकेश पटेल के प्रयासों से अब यहां हर बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगना शुरू हो गया है. जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों और दुकानदारों में उत्साह का माहौल है.

विधायक मुकेश पटेल बुधवार को मथवाड में शुरू किए गए साप्ताहिक हाट बाजार का अवलोकन करने पहुंचे और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. हाट बाजार में भ्रमण के दौरान विधायक पटेल एक हाथठेला के पास रूके. जहां उन्होंने ग्रामीणों और बच्चों को अपने हाथों से गोल गप्पे बनाकर खिलाए. इस दौरान विधायक पटेल ने कई बच्चों को खिलौने और ग्रामीणों को कपड़े भी दिलाए. जिसके बाद उनमें खुशी की लहर छा गई. इस दौरान विधायक पटेल को ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी भी दी, जिनका निराकरण करने का आश्वासन उन्होंने दिया.

बता दें कि अक्टूबर माह में क्षेत्र के सरपंचों, पंच और ग्रामीणों ने विधायक मुकेश पटेली की मौजूदगी में हुई एक बैठक में मथवाड़ में साप्ताहिक हाट बाजार शुरू करने का निर्णय लिया था. जिसकी शुरूआत हुई और तीसरे साप्ताहिक हाट बाजार में व्यवस्थाओं का अवलोकन करने विधायक पटेल बुधवार को मथवाड पहुंचे. दरअसल इन गांव के ग्रामीण अभी तक बखतगढ और छकतला के साप्ताहिक हाट बाजार में खरीदारी करने के लिए जाते थे, लेकिन कोरोना काल में ग्रामीणों को खरीदारी के लिए कई परेशानियों का सामना पड़ा और वर्तमान में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में क्षेत्र के कई गांवों के सरपंचों, पंचों और ग्रामीणों ने विधायक पटेल की मौजूदगी में निर्णय लिया था कि मथवाड में ही हर बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगाया जाएगा.

डूब क्षेत्र के 20 से ज्यादा गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा

इस संबंध में मथवाड़ के सरपंच ने बताया कि नर्मदा डूब क्षेत्र के 20 से ज्यादा गांवों के ग्रामीणों को भी साप्ताहिक हाट बाजार का लाभ मिलेगा. साथ ही पहाड़ी क्षेत्र से करीब 35 गांवों के लोग इस सुविधा से लाभांवित होंगे. उन्होंने कहा कि साप्ताहिक हाट बाजार के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत द्वारा करवाई गई है. मथवाड में साप्ताहिक हाट बाजार शुरु होने की घोषणा से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. मथवाड़ के हाट बाजार में नर्मदा नदी पार करके महाराष्ट्र के ग्रामीण भी खरीदारी करने आने लगे हैं.

सडक, बिजली और पानी की समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन

इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक पटेल को सड़क, बिजली और पानी की समस्याओं से अवगत करवाया. जिस पर विधायक ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई गांवों में सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. इसमें से कुछ सड़कों की स्वीकृति भी हो चुकी है. उन्होंने गांवों में आवश्यकतानुसार विद्युत डीपी और हैंडपंप लगवाने की घोषणा भी की.

अलीराजपुर। जिले के सुदुर पर्वतीय मथवाड़ क्षेत्र के 35 से ज्यादा गांव में रहने वाले ग्रामीणों को अब एक नई सहूलियत मिलना शुरू हो गई है. विधायक मुकेश पटेल के प्रयासों से अब यहां हर बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगना शुरू हो गया है. जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों और दुकानदारों में उत्साह का माहौल है.

विधायक मुकेश पटेल बुधवार को मथवाड में शुरू किए गए साप्ताहिक हाट बाजार का अवलोकन करने पहुंचे और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. हाट बाजार में भ्रमण के दौरान विधायक पटेल एक हाथठेला के पास रूके. जहां उन्होंने ग्रामीणों और बच्चों को अपने हाथों से गोल गप्पे बनाकर खिलाए. इस दौरान विधायक पटेल ने कई बच्चों को खिलौने और ग्रामीणों को कपड़े भी दिलाए. जिसके बाद उनमें खुशी की लहर छा गई. इस दौरान विधायक पटेल को ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी भी दी, जिनका निराकरण करने का आश्वासन उन्होंने दिया.

बता दें कि अक्टूबर माह में क्षेत्र के सरपंचों, पंच और ग्रामीणों ने विधायक मुकेश पटेली की मौजूदगी में हुई एक बैठक में मथवाड़ में साप्ताहिक हाट बाजार शुरू करने का निर्णय लिया था. जिसकी शुरूआत हुई और तीसरे साप्ताहिक हाट बाजार में व्यवस्थाओं का अवलोकन करने विधायक पटेल बुधवार को मथवाड पहुंचे. दरअसल इन गांव के ग्रामीण अभी तक बखतगढ और छकतला के साप्ताहिक हाट बाजार में खरीदारी करने के लिए जाते थे, लेकिन कोरोना काल में ग्रामीणों को खरीदारी के लिए कई परेशानियों का सामना पड़ा और वर्तमान में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में क्षेत्र के कई गांवों के सरपंचों, पंचों और ग्रामीणों ने विधायक पटेल की मौजूदगी में निर्णय लिया था कि मथवाड में ही हर बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगाया जाएगा.

डूब क्षेत्र के 20 से ज्यादा गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा

इस संबंध में मथवाड़ के सरपंच ने बताया कि नर्मदा डूब क्षेत्र के 20 से ज्यादा गांवों के ग्रामीणों को भी साप्ताहिक हाट बाजार का लाभ मिलेगा. साथ ही पहाड़ी क्षेत्र से करीब 35 गांवों के लोग इस सुविधा से लाभांवित होंगे. उन्होंने कहा कि साप्ताहिक हाट बाजार के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत द्वारा करवाई गई है. मथवाड में साप्ताहिक हाट बाजार शुरु होने की घोषणा से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. मथवाड़ के हाट बाजार में नर्मदा नदी पार करके महाराष्ट्र के ग्रामीण भी खरीदारी करने आने लगे हैं.

सडक, बिजली और पानी की समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन

इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक पटेल को सड़क, बिजली और पानी की समस्याओं से अवगत करवाया. जिस पर विधायक ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई गांवों में सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. इसमें से कुछ सड़कों की स्वीकृति भी हो चुकी है. उन्होंने गांवों में आवश्यकतानुसार विद्युत डीपी और हैंडपंप लगवाने की घोषणा भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.