ETV Bharat / state

जोबट में किया गया स्वैच्छिक लॉकडाउन, बढ़ते संक्रमण की वजह से लिया गया फैसला

अलीराजपुर जिले के जोबट में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के चलते नगरवासियों और व्यापारियों द्वारा 2 से 10 सितंबर तक आठ दिन का स्वैच्छिक लॉकडाउन लागू किया गया है.

alirajpur
alirajpur
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 9:42 PM IST

अलीराजपुर। जोबट में बढ़ते हुए कोराना संक्रमण को देखते हुए नगरवासियों, व्यापारियों द्वारा 2 से 10 सितंबर तक स्वैच्छिक लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप आज बुधवार को संपूर्ण जोबट के प्रतिष्ठान बंद रहे. स्वैच्छिक लॉकडाउन को जोबट के सभी वर्ग ने सहयोग किया है, जिसका पहला दिन सफल रहा.

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन आवश्यक है, बुधवार सुबह 6 केस और पॉजिटिव आने के बाद तक जोबट नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 150 से ऊपर पहुंच गई है. जिसमें 79 मरीज एक्टिव हैं, अभी तक संक्रमण से कुल 7 मौतें हो चुकी हैं. जोबट के व्यापारी ही नहीं नगर वासियों में भी इससे दहशत है.

वहीं नवीन पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्यामवीर सिंह द्वारा आदेश जारी कर ये मुनादी करवाई गई है कि, जोबट में किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी या बुखार हो तो वह शासकीय अस्पताल में जांच कराएं, यदि कोई डॉक्टर या मेडिकल स्टोर ऐसे मरीज को दवाई देता है, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

आज नगर के श्री कृष्ण चौपाटी व बड़ा बस स्टैंड पर नगर परिषद के कर्मचारी व अन्य ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और कर्मचारियों द्वारा मास्क न लगाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, साथ ही मास्क का वितरण भी किया गया.

अलीराजपुर। जोबट में बढ़ते हुए कोराना संक्रमण को देखते हुए नगरवासियों, व्यापारियों द्वारा 2 से 10 सितंबर तक स्वैच्छिक लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप आज बुधवार को संपूर्ण जोबट के प्रतिष्ठान बंद रहे. स्वैच्छिक लॉकडाउन को जोबट के सभी वर्ग ने सहयोग किया है, जिसका पहला दिन सफल रहा.

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन आवश्यक है, बुधवार सुबह 6 केस और पॉजिटिव आने के बाद तक जोबट नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 150 से ऊपर पहुंच गई है. जिसमें 79 मरीज एक्टिव हैं, अभी तक संक्रमण से कुल 7 मौतें हो चुकी हैं. जोबट के व्यापारी ही नहीं नगर वासियों में भी इससे दहशत है.

वहीं नवीन पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्यामवीर सिंह द्वारा आदेश जारी कर ये मुनादी करवाई गई है कि, जोबट में किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी या बुखार हो तो वह शासकीय अस्पताल में जांच कराएं, यदि कोई डॉक्टर या मेडिकल स्टोर ऐसे मरीज को दवाई देता है, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

आज नगर के श्री कृष्ण चौपाटी व बड़ा बस स्टैंड पर नगर परिषद के कर्मचारी व अन्य ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और कर्मचारियों द्वारा मास्क न लगाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, साथ ही मास्क का वितरण भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.