अलीराजपुर। विधायक मुकेश पटेल ने सोंडवा विकासखंड का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव में हर समय बिजली कटौती की जा रही है. इसके अलावा विद्युत कंपनी द्वारा ग्रामीणों को भारी भरकम बिल सौंपे गए, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.
जिले में भारी भरकम राशि के बिल और बिजली कटौती पर विधायक मुकेश पटेल ने सोंडवा विकासखंड के दौरे के दौरान ग्राम लोढनी में ग्रामीणों से कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर आवाज उठा रही है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगी. सरकार को बिजली उपभोक्ताओं के साथ न्याय कर विद्युत कंपनी द्वारा भेजे गए मनमाने बिलों को वापस लेना होगा. अगर सरकार ने जनता की समस्या का निराकरण नहीं किया तो भविष्य में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा और जनता इस मुद्दे पर करारा जवाब देगी.
वहीं विधायक मुकेश पटेल के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने राशन, बिजली, पेयजल सहित प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना और अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलने को लेकर समस्याएं बताई. जिस पर विधायक पटेल ने ग्रामीणों को सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है. इस दौरान विधायक पटेल ने ग्रामीणों से कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी जैसे मास्क पहनना, सेनिटाइजर या साबुन से हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने की समझाइश दी.