अलीराजपुर। जिले के खरपई गांव के प्राथमिक विद्यालय की हालत जर्जर हो चुकी है. विद्यालय भवन इस कदर खराब है कि परिजन अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरते हैं और कई परिजनों ने तो अपने बच्चों का स्कूल जाना ही बंद करवा दिया है.
स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. कभी भी किसी भी वक़्त बड़ा हादसा हो सकता है और बच्चों की जान भी जा सकती है. गांव के 50 से ज्यादा बच्चे 2 महीने से स्कूल ही नहीं जा रहे है. शिक्षिका का कहना है कि उसने वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करवाया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस बार बारिश ज्यादा होने से स्कूलों में डैमेज हुआ है जिले की 176 स्कूल की ऐसी सूची आई है, जिसको लेकर भोपाल पत्र भेजा है. जैसे ही वहां से आदेश मिल जाएगा वैसे ही स्कूलों में रिपेयरिंग का काम किया जाएगा.