ETV Bharat / state

जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर बच्चे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - स्कूल

अलीराजपुर के खरपई गांव के प्राथमिक विद्यालय की जर्जर हालत की वजह से परिजन बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं. गांव के 50 से ज्यादा बच्चे 2 महीने स्कूल ही नहीं जा रहे है.

the-dilapidated-condition-of-primary-school-of-kharpai-village-in-alirajpur
जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर बच्चे
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 9:22 PM IST

अलीराजपुर। जिले के खरपई गांव के प्राथमिक विद्यालय की हालत जर्जर हो चुकी है. विद्यालय भवन इस कदर खराब है कि परिजन अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरते हैं और कई परिजनों ने तो अपने बच्चों का स्कूल जाना ही बंद करवा दिया है.

जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर बच्चे


स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. कभी भी किसी भी वक़्त बड़ा हादसा हो सकता है और बच्चों की जान भी जा सकती है. गांव के 50 से ज्यादा बच्चे 2 महीने से स्कूल ही नहीं जा रहे है. शिक्षिका का कहना है कि उसने वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करवाया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.


जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस बार बारिश ज्यादा होने से स्कूलों में डैमेज हुआ है जिले की 176 स्कूल की ऐसी सूची आई है, जिसको लेकर भोपाल पत्र भेजा है. जैसे ही वहां से आदेश मिल जाएगा वैसे ही स्कूलों में रिपेयरिंग का काम किया जाएगा.

अलीराजपुर। जिले के खरपई गांव के प्राथमिक विद्यालय की हालत जर्जर हो चुकी है. विद्यालय भवन इस कदर खराब है कि परिजन अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरते हैं और कई परिजनों ने तो अपने बच्चों का स्कूल जाना ही बंद करवा दिया है.

जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर बच्चे


स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. कभी भी किसी भी वक़्त बड़ा हादसा हो सकता है और बच्चों की जान भी जा सकती है. गांव के 50 से ज्यादा बच्चे 2 महीने से स्कूल ही नहीं जा रहे है. शिक्षिका का कहना है कि उसने वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करवाया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.


जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस बार बारिश ज्यादा होने से स्कूलों में डैमेज हुआ है जिले की 176 स्कूल की ऐसी सूची आई है, जिसको लेकर भोपाल पत्र भेजा है. जैसे ही वहां से आदेश मिल जाएगा वैसे ही स्कूलों में रिपेयरिंग का काम किया जाएगा.

Intro:एंकर - शिक्षा जरूरी है लेकिन जब जहाँ शिक्षा दी जाती है उस भवन में पढ़ने के लिए अपने बच्चो को भेजने में डरने लगे तो ये प्रशासन के लिए एक बड़ी विफलता कही जाएगी। आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के ग्राम खरपाई में प्राथमिक स्कूल है जिसका भवन इतना जर्जर हो चुका जिसके चलते गांव के लोग अपने बच्चो को स्कूल तक नही भेज रहे है।
गांव के 50 से ज्यादा बच्चे 2 महीने स्कूल ही नही जा रहे है। गांव वालों का कहना है कि डर लगता है यही नही स्कूल की शिक्षिका तक पढ़ाने में डरती है क्यों कि भवन जर्जर ऐसा हो गया है की कभी भी कुछ हो सकता है, शिक्षिका कहती है कि उसने वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करवाया है लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ।
Body:
बाईट1 - मुकेश (अभिभावक)
बाइट2- राकेश, (अभिभावक

बाईट - सरपंच
बाइट - वर्षा परिहार (शिक्षिका)
बाइट- के.सी.शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी अलीराजपुरConclusion:





Vio1 - अलीराजपुर जिले के खरपई गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चो को उनके माता पिता पढ़ाई के लिए स्कूल भेजने में डरते है। आखरी डरे क्यों ना स्कूल की हालत जो पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और ऐसी हालत में बच्चे स्कूल में बैठे भी केसे, स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह अन्दर बाहर चारो और से जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो चुकी है कभी भी किसी भी वक़्त बड़ा हादसा हो सकता है और बच्चो की जान भी जा सकती है। 50 से अधिक बच्चे 2 माह से नहीं आ रहे है स्कूल।

बाईट1 - मुकेश (अभिभावक)
बाइट2- राकेश, (अभिभावक)


Vio2- स्कूल की शिक्षिका वर्षा परिहार ने बताया के स्कूल की हालत काफी खराब हो चुकी है बरसात में पानी भी टपकता है, हमने इसकी शिकायत 2 माह पहले जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को कर दी है व इंजीनियर के सर्वे रिपोर्ट में भी स्कूल जर्जर बताई गई है, वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्कूल का निर्माण 2006 के दरमियान हुआ है, वह 20 साल के पहले कुछ नहीं होना है स्कूल को यथावत संचालन के मौखिक आदेश दिए, प्राथमिक विद्यालय में 114 बच्चो की दर्ज संख्या है ऐसे में महज 40 से 50 बच्चे प्रतिदिन स्कूल पढ़ाई के लिए आते है।
सरपंच की माने तो वैकल्पिक व्यवस्था पंचायत भवन में कर दी गई है किन्तु मीटिंग होने से स्कूल पंचायत भवन में नहीं लग सकती है, सप्ताह में 2 दिन मीटिंग रहती है, आगामी दिनों में संचालन की बात कह रहे है सरपंच

बाईट - सरपंच
बाइट - वर्षा परिहार (शिक्षिका)

Vio3 - वह इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस बार बारिश ज्यादा होने से स्कूलों में डैमेज हुआ है और हमारे पास जिले की 176 स्कूल की ऐसी सूची आई है जिसको लेकर हमने भोपाल पत्र भेजा है जैसे ही वहां से आदेश मिल जाएगा वैसे ही स्कूलों में रिपेयरिंग का काम किया जाएगा।
बाइट- के.सी.शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी अलीराजपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.