अलीराजपुर। राजस्व अमला व खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाद्य पदार्थों में मिलावट मुक्ति अभियान के तहत जोबट में विभिन्न खाद्यान्न, मिठाई दुकानों आदि पर जांच की कार्रवाई की. इस दौरान दुकानदारों को एक्सायरी, दूषित, मिलावटी और अमानक स्तर की खाद्य सामग्री और कोल्ड्रिंक्स का विक्रय नहीं करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही दुकानों से एक्सपायरी, अमानक स्तर की एक्सपायरी खाद्य सामग्री जब्त करते हुए विनिष्टिकरण की कार्रवाई की गई.
जिलेभर में खाद्य पदार्थों में मिलावट मुक्ति अभियान के तहत अमानक स्तर की खाद्य सामग्री जब्ती और विनिष्टीकरण की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही दुकानदारों को समझाइश भी दी जा रही है कि साफ, ताजा और मिलावट मुक्त खाद्य सामग्री का विक्रय करें.
मावा, दूध, मिठाईयां, नमकीन, सहित अन्य खाद्य पदार्थों आदि की शुद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. बाजार में दूषित, मिलावटी और अमानक स्तर की खाद्य सामग्री अथवा कोल्ड्रिंक्स न बेची जाएं यह भी सुनिश्चित कराया जा रहा है.
राजस्व, खाद्य विभाग, पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें बाजार में दुकानों पर सघन जांच करते हुए शुद्ध और ताजी खाद्य सामग्री का विक्रय हो यह सुनिश्चित करा रही है. खाद्य विभाग द्वारा मिठाईयों और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लेने की कार्रवाई भी की जा रही है.