ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने बच्चे को किया खुश, केक लेकर खुद पहुंच गई बर्थडे बॉय के घर

अलीराजपुर जिले में 3 कोरोना मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन सतर्क है. कई जगह बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग की जा रही हैं. इसी दौरान महेश वाणी नाम के एक युवक को पुलिस ने घूमते हुए पकड़ लिया. जिसने पूछताछ में बताया कि वह अपने बच्चे के जन्मदिन के मौके पर केक लेने बाहर निकला है. लेकिन पुलिस ने उसे घर भेज दिया और खुद केक लेकर बच्चे के घर पहुंच गई.

Policemen in Alirajpur greet the child by taking a cake
अलीराजपुर में पुलिसकर्मियों ने केक ले जाकर बच्चे को दी जन्मदिन की बधाई
author img

By

Published : May 3, 2020, 12:05 AM IST

अलीराजपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इसी कड़ी में अलीराजपुर जिले में 3 कोरोना मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन सतर्क है. कई जगह बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान महेश वाणी नाम के एक युवक को पुलिस ने घूमते हुए पकड़ लिया. जिसने पूछताछ में बताया कि उसके बच्चे का जन्मदिन है और उसके लिए केक लेने जा रहा है. जिसके बाद उसे समझाइश देकर पुलिस ने वापस भेज दिया.लेकिन पुलिस खुद केक बनवा कर उसके घर पहुंचाने चली गई. जिसे देख परिवार के लोग खुशी से झूम उठे.

केक लेकर बच्चे के घर पहुंची पुलिस

दरअसल, अलीराजपुर में तीन कोरोना वायरस मिलने के बाद से प्रशासन सतर्क है. शहर में कई जगहों पर लॉकडाउन पालन कराने के लिए चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान महेश वाणी नाम का युवक घूमते हुए पकड़ा गया. जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके बेटे का जन्मदिन है और वह केक लेने बाजार जा रहा है. लेकिन पुलिस ने बताया कि सभी दुकानें बंद हैं. उसके बाद उसे समझा कर वहां से वापस लौटा दिया.

जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने केक बनवा कर महेश वीणा के घर केक पहुंचाने चले गए. सभी पुलिसकर्मियों ने उसके बच्चे को जन्मदिन की बधाई दी. जिसे देख सभी के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई. बच्चे ने भी सभी पुलिसकर्मियों को थैंक्यू कहा. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कम से कम ऐसे वक्त में हम बच्चे को खुशी तो दे पाए. हमारा उद्देश्य है कि लोग कम से कम घर से बाहर निकलें. ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें. पुलिस की इस अनूठी पहल की लोग जमकर सराहना भी कर रहे हैं.

अलीराजपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इसी कड़ी में अलीराजपुर जिले में 3 कोरोना मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन सतर्क है. कई जगह बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान महेश वाणी नाम के एक युवक को पुलिस ने घूमते हुए पकड़ लिया. जिसने पूछताछ में बताया कि उसके बच्चे का जन्मदिन है और उसके लिए केक लेने जा रहा है. जिसके बाद उसे समझाइश देकर पुलिस ने वापस भेज दिया.लेकिन पुलिस खुद केक बनवा कर उसके घर पहुंचाने चली गई. जिसे देख परिवार के लोग खुशी से झूम उठे.

केक लेकर बच्चे के घर पहुंची पुलिस

दरअसल, अलीराजपुर में तीन कोरोना वायरस मिलने के बाद से प्रशासन सतर्क है. शहर में कई जगहों पर लॉकडाउन पालन कराने के लिए चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान महेश वाणी नाम का युवक घूमते हुए पकड़ा गया. जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके बेटे का जन्मदिन है और वह केक लेने बाजार जा रहा है. लेकिन पुलिस ने बताया कि सभी दुकानें बंद हैं. उसके बाद उसे समझा कर वहां से वापस लौटा दिया.

जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने केक बनवा कर महेश वीणा के घर केक पहुंचाने चले गए. सभी पुलिसकर्मियों ने उसके बच्चे को जन्मदिन की बधाई दी. जिसे देख सभी के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई. बच्चे ने भी सभी पुलिसकर्मियों को थैंक्यू कहा. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कम से कम ऐसे वक्त में हम बच्चे को खुशी तो दे पाए. हमारा उद्देश्य है कि लोग कम से कम घर से बाहर निकलें. ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें. पुलिस की इस अनूठी पहल की लोग जमकर सराहना भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.