अलीराजपुर। सर्दी, खासी, बुखार से ग्रसित लोगों का सर्वे करने गई शिक्षक और शिक्षिकाओं की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. हमने में दो शिक्षक घायल हो गए है. हमले में घायल एक शिक्षक को गंभीर चोटें आई है. घटना ग्राम छोटी झिरी के समीप की बताई जा रही है.
- सर्वे के दौरान हुआ हमला
दरअसल कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने करीब 530 शिक्षक और शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई है. ये शिक्षक, शिक्षिकाएं संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित लोगों का सर्वे करने गए थे. इसी दौरान शनिवार को उदयगढ़ ब्लाक में 3 शिक्षक सर्वे करने गए तो उन पर कुछ लोगों ने डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया.
MP में 'बेकाबू पुलिस': कोरोना मरीज के परिजनों पर बरसाई लाठियां
- भ्रम के चलते किया हमला
जानकारी के अनुसार लोगों में भ्रम के चलते यह घटना हुई है. फिलहाल सभी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी शिक्षकों का उदयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं एक गंभीर घायल शिक्षक गजराजसिंह को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर रेफर किया गया. मामले की जाच उदयगढ़ पुलिस ने शुरू कर दी है.