अलीराजपुर। जिले के 160 पटवारियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला लिया है. दरअसल, जिले में स्थानीय समस्याओं के चलते पटवारियों को काफी समस्याएं आ रही हैं. वहीं समय पर काम नहीं कर पाने पर भी पटवारियों पर ही कार्रवाई की जा रही है.
इन सब समस्यों के चलते समस्त पटवारियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला लिया है. वहीं पटवारियों का कहना है कि कलेक्टर से मिलने पहुंचे तो उन्होंने पटवारियों से मिलने को ही मना कर दिया, जिसके कारण सभी पटवारी कलेक्टर परिसर के बाहर धरने पर बैठ गये हैं.