अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले में जोबट के ग्राम पलासदा में विधायक कलावती भूरिया ने नव निर्मित विद्युत डीपी का फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर गांव में विधायक निधि से 2 लाख 51 हजार रूपए की लागत से विद्युत ट्रांसमीटर लगवाया है, जिससे किसानों को रबी फसल पकाने में सुविधा होगी.
विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि ग्राम घटवानी, भीति, मसनी, चमारबेगड़ा में भी विद्युत ट्रांसमीटर लगवाया जाएगा. साथ ही ग्राम चमारबेगड़ा के झोजगा फलिया और घटवानी में पेयजल के लिए हैंडपंप लगवाया जाएगा. इसके अलावा विधायक ने ग्राम मसनी में ग्रामीणों को हैंड पंप खनन का आश्वासन दिया है. वहीं विधायक ने ग्रामीणों को उनकी हर समस्या के निराकरण करने का आश्वासन दिया है.