अलीराजपुर। जोबट विधानसभा उपचुनाव (Jobat assembly By-Election) में भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत ने अपने मत का उपयोग किया. पोलिंग बूथ पर जाकर सुलोचना रावत मतदान किया. सुबह सबसे उन्होंने पूजा-पाठ की. इसके बाद परिवारजनों ने सुलोचना रावत को विजय तिलक लगाया. ग्राम कानाकाकड में प्रत्याशी सुलोचना रावत ने वोट डाला. शासकिय स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर सबसे पहले सुलोचना रावत ने ही मतदान किया.
कौन है बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत
सुलोचना रावत ने उपचुनाव से बिलकुल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. सुलोचना रावत जोबट सीट से कांग्रेस के टिकट पर 3 बार विधायक रह चुकी है. सुलोचना के ससुर अजमेर सिंह रावत जोबट से 7 बार विधायक रह चुके हैं. अजमेर सिंह के निधन के बाद सुलोचना ने यहां से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. उसके बाद तीन बार वे इस सीट से विधायक बनीं है. दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में सुलोचना को राज्यमंत्री भी बनाया गया था.
सुलोचना ने किया जीत का दावा
रावत परिवार का जोबट क्षेत्र में अच्छा जनाधार माना जाता है. इसी जनाधार और बीजेपी के झंडे के दम पर सुलोचना रावत जीत का दावा कर रही हैं. सुलोचना रावत इस सीट से 3 बार विधायक रह चुकी है. स्थानीय स्तर पर सुलोचना की पकड़ का उन्हें फायदा मिल सकता है, जबकि कांग्रेस पार्टी छोड़ने का नुकसान भी उन्हें उठाना पड़ सकता है.