अलीराजपुर। कोरोना के चलते लॉकडाउन का असर चारों ओर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को मध्यप्रदेश के अलीराजपुर के मसनी गांव की एक प्रसूता को जब अस्पताल जाने के लिए जननी एक्सप्रेस या अन्य कोई वाहन नहीं मिला तो रास्ते में ही उसने नवजात को जन्म दे दिया.
लॉकडाउन के बीच कुछ महिलाएं आगे आईं और प्रसव में सहायता की. इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर प्रसूता को अस्पताल ले चलने के लिए कुछ लोगों को प्रेरित किया. जो कि लाकडाउन के चलते डर रहे थे. इसके बाद प्रसूता को ठेला गाड़ी से खट्टाली गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां जच्चा-बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
पुलिस के आला अधिकारी इस लॉकडाउन में प्रसूता के लिए बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिए पुलिस कांस्टेबल की तारीफ कर रहे हैं.