ETV Bharat / state

भूमिपूजन कार्यक्रम में बोले विधायक मुकेश पटेल, कृषि बिल से आने वाली पीढ़ी को करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना

अलीराजपुर जिले में 16 लाख रुपये की लागत से माध्यमिक विद्यालय का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेस विधायक मुकेश पटेल भी मौजूद रहे, जिन्होंने कृषि बिल को लेकर अपना बयान दिया.

Secondary School Bhoomipujan
माध्यमिक विद्यालय का भूमिपूजन
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:30 AM IST

अलीराजपुर। जिले में कांग्रेस विधायक मुकेश पटेल की मौजूदगी में 16 लाख रुपये की लागत से माध्यमिक विद्यालय का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित कराया गया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल को लेकर कहा कि, आने वाली पीढ़ी को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सरकार निजीकरण के नाम पर जनता का अहित कर रही है.

उन्होंने कहा कि, टैक्स की लूट नीति के कारण आम लोगों को महंगे दामों पर पेट्रोल और डीजल खरीदना पड़ रहा है. सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों ने कोरोना काल में करीब 25 हजार करोड़ रुपए कमा लिए, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में हुई कमी का लाभ देश की आम जनता को दिया जाना चाहिए था, लेकिन सरकार टैक्स की लूटनीति अपनाकर मुनाफा वसूली में मशगूल रही.

गांवों में विकास के नाम पर सरकार ने नहीं किया कोई कार्य

विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि, सरकार आदिवासी वर्ग की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जनभागीदारी के नाम पर केवल भ्रष्टाचार कर रही है. इसलिए आज आदिवासी परिवार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. आज क्षेत्र के अधिकांश गांव में सर्वाधिक मांग विद्युत डीपी स्थापित करने की सामने आ रही है. अगर इस पर ध्यान दिया होता, तो आदिवासियों को विद्युत डीपी के लिए इतनी भागदौड़ नहीं करना पड़ता.

उन्होंने कहा कि, वह लगातार विद्युत डीपी स्थापित करवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, ताकि आदिवासियों के घरों और खेतों में पर्याप्त वॉल्टेज के साथ बिजली पहुंच सके. विधायक मुकेश पटेल ने ये भी कहा कि, गांवों में विकास करना ही उनका प्रमुख लक्ष्य है. इसके लिए तेरा-मेरा और आरोप-प्रत्यारोप की राजीनीति से परे हटकर मिलजुलकर विकास में सभी को सहयोग करना चाहिए.

माध्यमिक विद्यालय का हुआ भूमिपूजन

इसके बाद विधायक मुकेश पटेल ने उमरठ गांव में 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले माध्यमिक विद्यालय का भूमिपूजन ग्रामीणों द्वारा करवाया. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों और वरिष्ठजनों को फूलों की माला पहनाकर श्रीफल भेंटकर सम्मान किया.

अलीराजपुर। जिले में कांग्रेस विधायक मुकेश पटेल की मौजूदगी में 16 लाख रुपये की लागत से माध्यमिक विद्यालय का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित कराया गया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल को लेकर कहा कि, आने वाली पीढ़ी को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सरकार निजीकरण के नाम पर जनता का अहित कर रही है.

उन्होंने कहा कि, टैक्स की लूट नीति के कारण आम लोगों को महंगे दामों पर पेट्रोल और डीजल खरीदना पड़ रहा है. सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों ने कोरोना काल में करीब 25 हजार करोड़ रुपए कमा लिए, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में हुई कमी का लाभ देश की आम जनता को दिया जाना चाहिए था, लेकिन सरकार टैक्स की लूटनीति अपनाकर मुनाफा वसूली में मशगूल रही.

गांवों में विकास के नाम पर सरकार ने नहीं किया कोई कार्य

विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि, सरकार आदिवासी वर्ग की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जनभागीदारी के नाम पर केवल भ्रष्टाचार कर रही है. इसलिए आज आदिवासी परिवार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. आज क्षेत्र के अधिकांश गांव में सर्वाधिक मांग विद्युत डीपी स्थापित करने की सामने आ रही है. अगर इस पर ध्यान दिया होता, तो आदिवासियों को विद्युत डीपी के लिए इतनी भागदौड़ नहीं करना पड़ता.

उन्होंने कहा कि, वह लगातार विद्युत डीपी स्थापित करवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, ताकि आदिवासियों के घरों और खेतों में पर्याप्त वॉल्टेज के साथ बिजली पहुंच सके. विधायक मुकेश पटेल ने ये भी कहा कि, गांवों में विकास करना ही उनका प्रमुख लक्ष्य है. इसके लिए तेरा-मेरा और आरोप-प्रत्यारोप की राजीनीति से परे हटकर मिलजुलकर विकास में सभी को सहयोग करना चाहिए.

माध्यमिक विद्यालय का हुआ भूमिपूजन

इसके बाद विधायक मुकेश पटेल ने उमरठ गांव में 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले माध्यमिक विद्यालय का भूमिपूजन ग्रामीणों द्वारा करवाया. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों और वरिष्ठजनों को फूलों की माला पहनाकर श्रीफल भेंटकर सम्मान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.