अलीराजपुर। भगोरिया मेले में झूले ना चलने देने से नाराज जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया ने आईएस ऑफिसर श्यामवीर सिंह जो जोबट में एसडीएम हैं,उन पर दंबगई का आरोप लगाया. विधायक ने कहा कि एसडीएम केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद हैं, इसलिए वे आदिवासियों पर रोब झाड़ रहे हैं.
आदिवासियों का बड़ा उत्सव भगोरिया
दरअसल,मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन ने अलीराजपुर में मेले में झूले लगाने से मना कर दिया है. विधायक कलावती प्रशासन के इस आदेश से नाराज हैं, उन्होंने कहा कि भगोरिया आदिवासियों का सबसे बड़ा लोक उत्सव है. जिसे मनाने का फैसला राज्य सरकार का था. उन्होंने कहा कि सरकार को भी मालूम है कि यह आदिवासियों को सबसे बड़ा पर्व है, कोरोना तो पूरे विश्व में फैल रहा है, तो सिर्फ यहां पर इस तरह के नियम क्यों लगाए गए हैं.
जरा हटकर है भगोरिया हाट: ढोल-मांदल की थाप पर थिरके आदिवासी
प्रहलाद पटेल के दामाद हैं इसलिए झाड़ रहे रौब
जिले मे बाकी जगह झूले-चकरी लगाऐ गए, लेकिन सिर्फ उनकी विधानसभा में झूले लगाने से मना किया गया. जिससे भगोरिया पर्व आदिवासी ठीक से ना मना पाएं, यह कोशिश की गयी है.. कलावती भूरिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद हैं, इसलिए यहां आदिवासियों पर रोब झाड़ रहे हैं और सही भाषा का प्रयोग नहीं कर रहे हैं.
भगोरिया एक मेला है, जो होली के सात दिन पहले पश्चिम मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों के साप्ताहिक हाट बाजार लगने वाली जगहों पर मेले के रुप में मनाया जाता है. यह होली के सात दिन पहले शुरु होता है और होलिका दहन के दिन खत्म हो जाता है.