अलीराजपुर। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर अलीराजपुर बीजेपी ने प्रेसवार्ता कर सरकार की नाकामियां गिनाई, इस दौरान जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराल व पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.
ठकराल ने कहा कि इस एक साल में कांग्रेस सरकार चलाने में विफल रही है. मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा हो गया है. पर इस सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है, जिससे जनता ये मान सके कि सरकार ने कुछ किया है. ढेर सारे वादे इन्होंने किए थे, पर काम कुछ भी नहीं किया है. कर्जमाफी के नाम पर लोगों को सिर्फ ठगा है.
पूर्व विधायक चौहान ने कहा कि कांग्रेस जश्न मना रही है, लेकिन कांग्रेस को जश्न मनाना ही नहीं चाहिए क्योंकि पिछले एक साल में केवल भ्रष्टाचार हुआ है. किसान, मजदूर और युवा परेशान हैं. एक साल के अंदर कांग्रेस जिले में कोई भी नई योजना लेकर नहीं आई. सर्व शिक्षा अभियान के तहत छोटे बच्चों को मिलने वाली पोशाक राशि में भी कांग्रेस ने घोटाला किया है.